एक्ट्रेस की मौत : फांसी पर लटका मिला अभिनेत्री का शव… लव लाइफ से चल रही थी दुखी…

मुंबई । एक्ट्रेस पालिन जेसिका ने आत्महत्या कर ली है। दीपा नाम से चर्चित पालिन जेसिका का शव फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला है। दीपा (tamil actress deepa aka pauline jessica found-dead) तमिल फिल्म इंडस्ट्री में काफी काम कर चुकी थी। पुलिस की प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने फांसी लगाकर खुदकुशी की है। दीपा की मौत ने तमिल इंडस्ट्री को हिला दिया है। बताया जा रहा है कि दीपा अपनी लव लाइफ को लेकर परेशान थीं और उनके रिश्ते में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था। दीपा की उम्र महज 29 साल थी।

दीपा चेन्नई के विरुगंबाक्कम मल्लिकाई एवेन्यू में रहती थीं। उनके रिश्तेदार ने उन्हें फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। तब उनका दोस्त प्रभाकर उनके घर पहुंचा और मौत की जानकारी पुलिस को दी गई। फिल्मी दुनिया में उनका करियर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा था लेकिन उनकी लव लाइफ में सबकुछ ठीक नहीं था।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वह किसी शख्स से प्यार करती थीं लेकिन रिलेशनशिप में वह परेशान चल रही थीं और आखिरकार अपनी जिंदगी को खत्म करने का फैसला लिया।

शुरुआती जांच में यह खुदकुशी का मामला लग रहा है। पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हुई है और कारणों की खोज कर रही है। हाल ही में गीतकार कालिबन की बेटी थुरिगाई ने भी आत्महत्या की थी। थुरिगाई के माता-पिता उनकी शादी कराना चाहते थे लेकिन वो इसके लिए तैयार नहीं थीं। जिसके बाद उन्होंने अपनी जान दे दी।

बड़ी उपलब्धि : सांप के जहर से भरेगा घाव, संक्रमण भी रूकेगा

Related Articles

close