झारखंड: चंद मिनटों में 1200 जिंदगियां खाक, “रामनवमी की रात गांव में उठीं लपटें, मचा हड़कंप

Jharkhand: 1200 lives destroyed in a few minutes, "Flames rose in the village on the night of Ram Navami, panic ensued

Jharkhand News : रामनवमी की रात एक बड़ी घटना घट गयी। बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के गोबिंदपुर में स्थित लहारिया टांड़ गांव में भीषण अगजनी की घटना घट गयी। इस अग्निकांड में कई मुर्गियां जिंदा जल गयी। ये घटना किसान बैजनाथ प्रजापति के मुर्गी फार्म में घटी। जानकारी के मुताबिक फार्म में मौजूद लगभग 1200 मुर्गियां जलकर राख हो गईं।

 

वहीं इसके अलावा मुर्गियों के लिए रखे गए 15 बोरा दाना भी जलकर खाक हो गए। इस दुर्घटना से गांव में हड़कंप मच गया और अफरातफरी का माहौल बन गया। इधर, गांववालों ने जब मुर्गी फार्म से उठती आग की लपटें देखीं, तो तुरंत मौके पर पहुंचे और पानी, बाल्टी, मिट्टी आदि की मदद से आग बुझाने की कोशिश की।

 

लेकिन, आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि ग्रामीणों की कोशिशें नाकाफी साबित हुईं। तब तक आग फार्म के लगभग पूरे हिस्से को अपनी चपेट में ले चुकी थी। हालांकि स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

 

लेकिन तब तक आग से नुकसान हो चुका था। हालांकि तब तक मुर्गियां और दाना पूरी तरह जल चुके थे, जिससे किसान को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।किसान बैजनाथ प्रजापति का कहना है कि यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी हो सकती है, लेकिन फिलहाल प्रशासन ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

 

किसान ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है ताकि वह अपने व्यवसाय को दोबारा शुरू कर सके। उनका कहना है कि रामनवमी जैसे पावन पर्व पर यह हादसा उनके लिए किसी बड़े संकट से कम नहीं है।

Related Articles