झारखंड : सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में शुरु हुई नामांकन प्रक्रिया…हेमंत सोरेन ने साझा की जानकारी
झारखंड में हेमंत सरकार की शिक्षा में क्रांति लेकर आने वाली योजना यानी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई है. इसकी जानकारी सीएम हेमंत सोरेन ने खुद साझा की है. सीएम ने जेइपीसी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए जानकारी साझा की है.
सीएम हेमंत ने ट्वीट में क्या लिखा-
सीएम ने ट्वीट में लिखा- राज्य में संचालित सभी सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गयी है। सीबीएससी बोर्ड से मान्यता प्राप्त मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में विद्यार्थी आज से दिनांक 10 फरवरी, 2025 तक अपना नामांकन करा सकेंगे। सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण उत्कृष्ट शिक्षा दी जाती है। इन विद्यालयों में विद्यार्थियों के सम्पूर्ण विकास के लिए सीबीएससी बोर्ड के अनुसार पाठ्यक्रम, गतिविधियां एवं कार्यक्रम आयोजित होते है। उत्कृष्ट शिक्षा के लिए सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में आधुनिक प्रयोगशालाएं और पुस्तकालय भी है। सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में नामांकन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से कराया जा सकता है। ऑफलाइन नामांकन फॉर्म स्कूल से प्राप्त किया जा सकता है।