सड़क हादसा : स्कूल मार्ग पर बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 5 लोगों की गयी जान, 15 से ज्यादा लोग घायल
Road accident: Bus crashes on school route, 5 people killed, more than 15 people injured
ROAD Accident : रविवार को उत्तराखंड के पौड़ी शहर से केंद्रीय विद्यालय जाने वाले मोटर मार्ग पर एक बस हादसा हो गया। इस घटना में 5 लोगों की जान चली गयी, वहीं 15 लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक बस अनियंत्रित हो गई थी. जिसके चलते 100 मीटर नीचे खाई में गिर गई. हादसा इतना भयानक था कि बस में चीख-पुकार मच गई। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी।
स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू का काम शुरू किया। वहीं स्थानीय पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू का काम शुरू किया। बस में करीब 20 लोग सवार थे. हादसे में चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए. सभी घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायलों को उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मिनी बस संख्या UK12PB0177, जो पौड़ी बस अड्डे से केंद्रीय विद्यालय होते हुए श्रीनगर के लिए करीब 3 बजे निकली थी. वहीं, तहसील पौड़ी के कोठार बेंड के पास 4 बजे के आसपास बस दुर्घटना का शिकार हो गई। घटना की सूचना पर खुद डीसी भी मौके पर पहुंचे और राह्त व बचाव कार्य के निर्देश दिये।