1 सिपाही की मौत, DSP सहित 10 पुलिसकर्मी घायल: विवाद के बाद हुई फायरिंग, इलाके में तनाव के हालात

कपूरथला। फायरिंग में 1 पुलिसकर्मी की मौत हो गयी, वही DSP सहित 10 सिपाही घायल हो गए। पंजाब में कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी में गुरुद्वारा श्री अकाल बुंगा साहिब पर कब्जे को लेकर गुरुवार सुबह पुलिस और निहंगों के बीच फायरिंग हो गई। जिसमें एक पुलिसकर्मी की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि DSP समेत 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस घटना के बाद कपूरथला में माहौल तनावपूर्ण है।

फायरिंग में पुलिस कर्मचारी जसपाल सिंह निवासी गांव मनियाला की मौत हुई है। वहीं घायलों की पहचान डीएसपी भुलत्थ भारत भूषण सैनी, एएसआई सुखदेव सिंह, कॉन्स्टेबल बबलप्रीत सिंह, एएसआई अशोक कुमार, एएसआई गुरमीत सिंह, सुरिंदर सिंह, अमनदीप सिंह, हरभजन सिंह, रमनदीप सिंह और हरजिंदर सिंह के रूप में हुई है। इन्हें सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी में भर्ती करवाया गया है।

दरअसल, गुरुद्वारे पर कब्जे को लेकर 2 गुटों में लंबे समय से विवाद चल रहा है. जिसको लेकर बुधवार रात को 10 निहंगों को गिरफ्तार किया गया था. इससे निहंग भड़क उठे और पुलिस पर गोलियां चला दीं।

आपको बता दें कि पिछले कई सालों से गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के सामने बाबा बुड्ढा दल 96 करोड़ी संत बलबीर सिंह सिंह कब्जा चलता आ रहा है. उनकी ओर से 2 सेवादारों को गुरुद्वारा अकाल बुंगा में बैठाया गया है. 21 नवंबर को सुबह के समय मुखी संत बाबा मान सिंह अपने साथियों के साथ गुरुद्वारा श्री अकाल बुंगा साहिब में जबरन दाखिल हुए और निरवैर सिंह को रस्सियों से बांध दिया और जगजीत सिंह पर हथियारों से वार कर गुरुद्वारा साहिब पर कब्जा कर लिया. जिसको लेकर जगजीत सिंह ने बाबा मान सिंह और उसके साथियों पर मामला दर्ज करवाया था।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story

COPYRIGHT 2024

Powered By Blink CMS