10 की मौत : अस्पताल में लगी भीषण आग, अब तक 10 की मौत की खबर,मृतकों में ज्यातर स्वास्थ्यकर्मी,देखे VIDEO
जबलपुर । मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक भीषण हादसे की खबर है। हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत की खबर है। हालांकि राज्य सरकार ने 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है, हालांकि अभी कई लोग लापता बताये जा रहे हैं। आग की वजह से हॉस्पिटल में अफरा-तफरी का माहौल है। रिपोर्ट के मुताबिक आग ग्राउंट फ्लोर पर शॉट सर्किट की वजह से लगी है।
घटना दमोह नाका शिवनगर स्थित न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में लगी। जान गंवाने वाले लोगों में ज्यादातर हॉस्पिटल स्टाफ के हैं। आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है लेकिन हॉस्पिटल में अफरातफरी का आलम है। यहां भर्ती मरीजों को निकालकर अब दूसरे हॉस्पिटलों में भर्ती किया गया है। जानकारी मिली है कि अस्पताल से निकलने का एक ही रास्ता होने की वजह से अधिकांश लोग अंदर ही फंस गए. इसी बीच आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने हादसे पर दुख जताया है। सीएम चौहान ने ट्वीट कर कहा, ‘जबलपुर के एक अस्पताल में भीषण अग्नि दुर्घटना का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। स्थानीय प्रशासन और कलेक्टर से निरंतर संपर्क में हूं। मुख्य सचिव को संपूर्ण मामले पर नजर बनाये रखने के लिए निर्देश दिया है। राहत एवं बचाव के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं।