10 की मौत : बिहार में हादसों का रविवार … अलग-अलग घटना में 10 लोगों की मौत … कई जख्मी

पटना। बिहार में रविवार का दिन हादसों से भरा रहा। अलग-अलग घटना में 10 से ज्यादा लोगों की मौत खबर है। कहीं से सामूहिक आत्महत्या की खबर है, तो कहीं रोड एक्सीडेंट की वजह से लोगों की जान गयी है। बेगूसराय में एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीन युवकों को कुचल दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, वहीं एक की हालत गंभीर है। मामला बछवारा थाना क्षेत्र के झमतिया ढाला स्थित एनएच 28 का है. यहां एक ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।

2 बच्चों की डूबकर मौत

हाजीपुर में एक हादसे में दो बच्चों की तालाब में डूबकर मौत हो गयी। नहाने के दौरान ये हादसा हुआ। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच जांच में जुटी. लालगंज थाना के भगवानपुर पोखर की घटना बतायी जा रही है।

तीन युवतियों का शव मिला

किशनगंज के ठाकुरगंज के भारत-नेपाल बॉर्डर पर सटे नेपाल स्थित दल्लेगांव (गणेश टोला) के पास तीन सहेलियों का एक साथ पेड़ में लटका मिला है। सभी आपस में सहेलियां हैं। तीनों सहेलियां चाय बागान में काम करती थी। घटना के बाद नेपाल बॉर्डर के पास रहने वाले लोगों में दहशत की स्थिति है।

बिजली गिरने से एक की मौत

रीगा (सीतामढ़ी) थाना क्षेत्र के कुशमारी गांव के बिजली गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी। वार्ड नंबर-14 निवासी बिलट पंडित (60) पिता स्व रामउग्रह पंडित के रुप में की गयी है. बिलट पंडित दोपहर खेत में धान की निकौनी करने गया था.

Bihar Train Accident: बिहार में फिर से डिरेल हो गई ट्रेन, इंजन सहित दो बोगियां पटरी से उतरी, यह है कारण

Related Articles

close