10 लोगों की मौत: बारिश के साथ गिरी बिजली, 10 लोगों की मौत, 3 की हालत नाजुक

भुवनेश्वर। ओड़िशा में बारिश के साथ शनिवार को जमकर आफत बरसी। वज्रपात से ओड़िशा में 10 लोगों की मौत हो गयी, वहीं 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं। ओडिशा सरकार के अनुसार, अंगुल में 1, बोलंगीर में 2, बौध में 1, जगतसिंहपुर में 1, ढेंकनाल 1 और खोरधा में 4 की मौत और 3 घायल हुए हैं। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने आज पूर्व-मध्य पूर्व भारत में आज तेज बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग ने बताया कि 8 सितंबर तक साइक्लोन ओडिशा तट पर मडराता रहेगा। इसलिए राज्य के दक्षिणी हिस्से में उत्तरी हिस्से की तुलना में अधिक बारिश होगी.इस बारिश के कारण आने वाले दिनों में ओडिशा में बारिश की कमी पूरी हो जाएगी। शनिवार को ओड़िशा में जोरदार बारिश हुई, इस दौरान जमकर वज्रपात भी हुआ, जिसकी वजह से कई जगहों पर मौत की खबरें आयी है।

दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा-पंजाब और यूपी-बिहार में आज मौसम साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान समेत अन्य राज्यों में भी मौसम सामान्य रहेगा. बारिश नहीं होने से इन राज्यों में उमस भरी गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, दो और तीन सितंबर को दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की/मध्यम व्यापक से व्यापक वर्षा/आंधी और बिजली गिरने के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

IMD के मुताबिक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हल्की/मध्यम छिटपुट बारिश के साथ छिटपुट भारी बारिश होने की संभावना है। अगले चार दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम और रायलसीमा में गर्म और आर्द्र मौसम बने रहने की संभावना है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story