DSP के चेकिंग अभियान में 10 पुलिसकर्मी धराए, दोगुना फाइन और 3 महीने तक लाइसेंस सस्पेंड

देवघर । देवघर में यातायात पुलिस की चेकिंग अभियान की चर्चा इन दिनों आम हो गई है। डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में चेकिंग अभियान की शुरुआत मंगलवार को सत्संग चौक के समीप से की. अभियान के पहले दिन यातायात पुलिस ने 10 पुलिसकर्मियों को बिना हेलमेट के पकड़ा. इन सभी पुलिसकर्मियों की बाइक जब्त कर थाना लाया गया। वहीं सभी से बिना हेलमेट के दोगुने फाइन दो-दो हजार रुपये ऑनलाइन जमा कराया गया.

लाइसेंस किया गया जब्त

सभी पुलिसकर्मियों का लाइसेंस भी जब्त कर लिया गया है. पुलिसकर्मियों की जब्त की गयीं बाइकें मालवाहक गाड़ी में लोड कर यातायात थाना मंगवाया गया. साथ ही सभी पुलिसकर्मियों का लाइसेंस तीन-तीन माह के लिए निलंबित करने के लिए परिवहन कार्यालय को प्रतिवेदन भेजा जा रहा है. उक्त प्रक्रिया के बाद पुलिसकर्मियों की जब्त बाइक जिम्मानामा पर मुक्त की जायेगी.

वाहन चेकिंग अभियान में पुलिसकर्मियों पर हुई ये कार्रवाई

पुलिसकर्मियों की जब्त की गयीं बाइकें

बगैर हेलमेटवालों पर दोगुना जुर्माना

सभी के लाइसेंस तीन-तीन माह के लिए निलंबित करने के लिए डीटीओ को भेजा जा रहा प्रतिवेदन

प्रक्रिया पूरी होने के बाद बाइक जिम्मेनामा पर किया जायेगा मुक्त

ट्रेफिक पुलिस द्वारा बताया गया की पहली बार देवघर यातायात पुलिस ने ऐसी कार्रवाई की, जिसमें बिना हेलमेट के पकड़े गये पुलिसकर्मियों से दोगुना फाइन वसूली के पश्चात तीन-तीन माह के लिए ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कराया जा रहा है. चेकिंग के दौरान पाया गया कि पुलिस की गाड़ियों के नंबर प्लेट पर भी पुलिस लिखा हुआ था.

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेंध लगाने वाली महिला गिरफ्तार, तीन पुलिस अधिकारी पर पहले हो चुकी है कारवाई, महिला ने बताई ये वजह

उक्त चेकिंग अभियान में सीसीआर सह यातायात डीएसपी आलोक रंजन, यातायात प्रभारी एसआइ आतिश कुमार के अलावा अन्य पदाधिकारी व पुलिसकर्मी शामिल थे. यातायात डीएसपी ने बताया कि अब लगातार यह अभियान जारी रहेगा. चाहे कोई भी पकड़े जायेंगे, पूरी सख्ती के साथ उनसे फाइन वसूली होगी. साथ ही लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित भी कराया जायेगा.

Related Articles

close