Ed के रडार पर अब 100 करोड़ मिड डे मील घोटाला,आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

रांची । झारखंड में मिड डे मील की 100 करोड रुपए का बंदरबांट किया गया है। इस राशि को फर्जी तरीके से विभिन्न खातों में ट्रांसफर किया गया। इस मामले के आरोपी संजय तिवारी खिलाफ रांची के अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। संजय तिवारी पर एफ आई आर दर्ज करने के लिए ईडी ने रांची पुलिस को पत्र लिखा था यह पूरा मामला फर्जी नंबर से जुड़ा हुआ है।

ईडी के पत्र के आलोक में रची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अलगोड़ा थाने में संजय तिवारी खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। अरगोड़ा थाना कि सब इस्पेक्टर बेबी झा को केस का आईओ बनाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी संजय तिवारी द्वारा कई वाहनों में फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर लगाए गए थे उन्हें नंबरों के जरिए एनएचएआई के फर्जी पहचान पत्र का इस्तेमाल किया जाता था। ईडी ने संजय तिवारी के घर पर छापेमारी की थी तब फर्जी नंबर प्लेट लगे वाहन और एनएचएआई का फर्जी पहचान पत्र जब्त किया था। इस मामले में अभी ईडी ने अलग से संजय तिवारी पर केस दर्ज करने के लिए रांची पुलिस को पत्र भेजा था।

ईडी ने जांच में पाया था कि संजय तिवारी मनी लॉन्ड्रिंग के लिए फर्जी पहचान पत्र और फर्जी रजिस्ट्रेशन वाली गाड़ियों का इस्तेमाल किया करता था। साल 2017 में भानु कंस्ट्रक्शन की संचालक संजय तिवारी ने फर्जी तरीके से मिड डे मील अथॉरिटी के पैसे अपने खाते में जमा करवाए थे। इसके बाद इन पैसों को अन्य कई खाते में ट्रांसफर किया था इस मामले में सीबीआई अलग से जांच कर रही थी सीबीआई की चार्जशीट के आधार पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की थी।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story