चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में आतंकी हमला, बम धमाके में 11 लोगों की मौत

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में फिर से बम धमाका हुआ है. धमाके में 11 लोगों की मौत हो गई है और 6 लोग घायल हुए हैं. बम विस्फोट एक वाहन को निशाना बनाकर किया गया है. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक धमाका दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में हुआ है. ये हमला आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले हुआ है. 19 तारीफ से टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है.

ट्रक से श्रमिकों को बलूचिस्तान प्रांत के हरनई इलाके में मौजूद एक खदान में लाया गया था. तभी ये हमला हुआ. ट्रक में कुल 17 लोग सवार थे. पाकिस्तान का बलूचिस्तान प्रांत दशकों से आतंकवाद से जूझ रहा है. अर्धसैनिक बल के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि रिमोट कंट्रोल डिवाइस के माध्यम से कोयला खनिकों के ट्रक को निशाना बनाया गया है. अभी तक इस हमले की किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है.

धमाके में जो लोग घायल हुए हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा कि घायलों में से दो की हालत नाजुक है। बता दें कि बलूचिस्तान में पिछले कुछ सालों में आतंकी हमलों में काफी इजाफा हुआ है। इस क्षेत्र में आए दिन हमले होते रहते हैं.

Related Articles