धनबाद में 2 दिन में 12 मौत : खतरनाक स्तर पर पहुंचा धनबाद में वायु प्रदूषण… 2 दिन में सांस लेने में तकलीफ वाले 12 मरीजों की मौत

धनबाद। धनबाद से एक डराने वाली खबर आ रही है। वायु प्रदूषण यहां खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। शहर के एसएनएमएमसीएच (शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल) में पिछले दो दिनों के अंदर सांस लेने में तकलीफ वाले 12 लोगों की मौत हो गई। एयर क्वालिटी इंडेक्स (एआईक्यू) यानी वायु प्रदूषण का इसे खौफनाक नतीजा कहा जा रहा है। शहर के दूसरे अस्पतालों में भी इसी तरह की समस्या वाले कुछ और मरीजों की मौत होने का अंदेशा है।

जानकारी के मुताबिक कई अस्पतालों में अस्थमा, दमा, निमोनिया और पल्मोनरी डिजीज वाले मरीज अभी भी भर्ती है। ऐसे में मौत के आंकड़ों के बढ़ने से इंकार नहीं है। झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने संभावना जताई है कि अगले कुछ दिनों तक शहर में एआईक्यू 300 से ऊपर रह सकता है। इसकी वजह से लोगों को सांस लेने जैसी परेशानी हो सकती है। डॉक्टर्स ने लोगों को मास्क का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।

बीते सोमवार को शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 327 मापा गया था. बुधवार को भी दिन के ग्यारह बजे एआईक्यू 311 मापा गया. किसी स्थान का एआईक्यू 300 से अधिक है तो इसे सिवियर कंडीशन माना जाता है. विशेषज्ञों की मानें तो धुंध की वजह से वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है. पिछले तीन दिनों से शहर में धुंध और कोहरा छाया है. धुंध होने की वजह से धूलकण आसमान में नहीं जा पाते हैं।

शहर के मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में दर्ज रिकॉर्ड के अनुसार, बीते सोमवार और मंगलवार को सांस संबंधी शिकायत को लेकर पहुंचे जिन मरीजों की मौत हुई है, उनमें एतवारी देवी, बांधी मोहन, ब्रह्मदेव महतो, सुरेश्वर महतो, लगनी देवी, अभिजीत कुमार, रामनाथ बांसफोर, नित्या कुमारी, बबलू बिंद, महावीर साव, छोटू गोस्वामी और विजय यादव के नाम शामिल हैं. इनमें से आठ ऐसे थे, जिनकी उम्र 60 साल या इससे अधिक थी. इनमें से किसी का भी कोविड टेस्ट नहीं कराया गया था।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story