7 डीएसपी समेत 12 पुलिस अधिकारी झारखंड पुलिस अकादमी परीक्षा में हुए फेल, देखें लिस्ट

रांची : झारखंड पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे सात डीएसपी सहित 12 पुलिस अधिकारी द्तीय सेमेस्टर परीक्षा में फेल हो गए हैं. आश्चर्य की बात यह है कि फेल होने वाले पुलिस पदाधिकारी का चयन झारखंड लोकसेवा आयोग ने किया था. प्रशिक्षण के बाद विभागीय परीक्षा में 53 प्रशिक्षु पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए थे. जिसमें से 41 पदाधिकारी द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा में उत्तीर्ण हो गए. जबकि 12 अधिकारी फेल हो गए.

बताते चलें कि झारखंड लोक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा से नियुक्त हुए डीएसपी, जिला कमांडेंट होमगार्ड का अंतिम परीक्षा 28 जुलाई से 19 अग्सत तक लिखित विषय और 21 से 28 अगस्त तक बाह्य विषय का परीक्षा आयोजित किया गया था. डीजीपी के आदेश पर 9 अक्टूबर को आईजी प्रशिक्षण ने परिणाम जारी किया. इसके 53 डीएसपी सहित समादेष्टा शामिल हुए थे. जिसमें 7 डीएसपी समेत 12 समादेष्टा फेल हो गये. जबकि 32 डीएसपी समेत 9 समादेष्टा परीक्षा पास हुए. फेल हुए पुलिस पदाधिकारी क्रिमिनोलॉजी, विक्टिमोलॉजी, फॉरेंसिक साइंस सहित अन्य विषय में फेल हुए है.

प्रशिक्षण में 41 हुए पास

प्रशिक्षण में 41 डीसीएपी और कमाडेंट पास हुए हैं. इनमें अनुभव भारद्वाज, अजय आर्यन, आकाश भारद्वाज, अमित कुमार सिंह, अर्चना स्मृति खलको, अमित रविदास, अकरम रजा, चिरंजीव मंडल, दुसरु वानसिंह, फैजान अहमद, प्रशांत कुमार 1, कुमार गौरव, कैलाश प्रसाद महतो, नीलम कुजुर, प्रदीप कुमार साव, मो. अरमानुल हक, प्रशांत कुमार, चंद्र शेखर, राजीव रंजन, पूजा कुमारी, प्रभात कुमार बेक, अमरेंद्र कुमार, पूजा कुमारी 2, रामप्रवेश कुमार, रविकांत साव, रूपक कुमार सिंह, राजेश यादव, रमाकांत रजक, सन्नी वर्धन, शिव शंकर मरांडी, विनित कुमार किंडो, आशीष मिश्रा, अमरेंद्र कुमार, किरण कुमारी, चंदन कुमार तुरी, कौशिक कुमार, मो इम्तियाज, रोहित आनंद, सतीश कुमार पाठक और सूरज कुमार का नाम शामिल है.

12 डीएसपी और कमांडेंट हुए फेल

प्रशिक्षण में जो डीएसपी फेल हुए, उसमें दिवाकर कुमार, वसीम रजा, प्रदीप कुमार 1, रोहित कुमार साव, कुमार विनोद, सुनील कुमार सिंह और ताराश सोरेन शामिल हैं. इसके अलावा गृह रक्षावाहिनी के कमांडेंट चारो उरांव, दीपक कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह,सूर्यकांत कुमार और नीलिमा सुरीन भी प्रशिक्षण में फेल हुए हैं.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story