124 पूजा स्पेशल ट्रेन : छठ पूजा पर नहीं मिल रही ट्रेन में सीट, तो मत लीजिये टेंशन… कई राज्यों से चल रही है छठ पूजा स्पेशल ट्रेन… देखिये लिस्ट

पटना: ट्रेन में सीट नहीं मिलने की वजह से अगर आप छठ पर घर नहीं जा पा रहे हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है। रेलवे ने छठ पर यात्रियों की भीड़ देखते हुए 124 पूजा स्पेशल ट्रेन को चलाने का फैसला लिया है। ये ट्रेनें अलग-अलग राज्यों से बिहार पहुंचेगी। इसका स्टापेज भी अलग-अलग स्टेशनों में दिया गया है। ये ट्रेने कल से शुरू हो जायेगी और छठ पूजा तक चलेगी। ये ट्रेन दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र से बिहार आयेगी।

आपको बता दें कि बिहार आने वाली ट्रेनों की स्थिति इन दिनों काफी खराब है। या तो ट्रेनें नो रूम है या फिर ट्रेनों में पैर रखने की भी जगह नहीं है। यहां तक की बिहार झारखंड आने वाली ट्रेनों में यात्री शौचालय तक में बैठकर यात्री आने को मजबूर हैं।

  • 04066 दिल्ली-पटना 27 एवं 29 अक्तूबर को 23.10 बजे व 04065 पटना-दिल्ली 26, 28 एवं 30 अक्तूबर को 16.50 बजे खुलेगी.
  • 04076 अमृतसर-पटना 26 अक्तूबर को 14.50 बजे व 04075 पटना-अमृतसर 27 अक्तूबर को 16.50 बजे खुलेगी.
  • 08109 सांतरागाछी-पटना 28 अक्तूबर को 14.55 बजे व 08110 पटना-सांतरागाछी 29 अक्तूबर को 11.30 बजे खुलेगी.
  • 04678 फिरोजपुर कैंट-पटना 28 अक्तूबर को 13.25 बजे व 04677 पटना-फिरोजपुर कैंट 26 व 29 अक्तूबर को 19.00 बजे खुलेगी.
  • 04072 दिल्ली-पटना 29 अक्तूबर को दिल्ली से 00.05 बजे व 04071 पटना-दिल्ली 29 अक्तूबर को 18.45 बजे चलेगी.
  • 04018 दिल्ली-पटना 28 अक्तूबर को 00.05 बजे व 04017 पटना-दिल्ली 28 अक्तूबर को 18.45 बजे चलेगी.
  • 01663 रानी कमलापति (भोपाल)-दानापुर 26 एवं 31 अक्तूबर को 14.20 बजे व 01664 दानापुर-रानी कमलापति 27 अक्तूबर एवं 01 नवंबर को 12.45 बजे खुलेगी.
  • 01705 जबलपुर-दानापुर 27 अक्तूबरको 19.45 बजे व 01706 दानापुर-जबलपुर 28 अक्तूबर को दानापुर 12.45 बजे खुलेगी.
  • 08624 रांची-पटना 29 अक्तूबर को 23.10 बजे व 08623 पटना-रांची 30 अक्तूबर को 11.30 बजे खुलेगी.
  • 02250 नयी दिल्ली-पटना राजधानी एक्सप्रेस 27 अक्तूबर को 19.10 बजे खुलेगी.
  • 09461 अहमदाबाद-पटना स्पेशल 27 अक्तूबर व 03 नवंबर को 19.25 बजे खुलेगी.
  • 09462 पटना-नांदेड़ स्पेशल 29 अक्तूबर व 05 नवंबर को पटना से 06.00 बजे खुलेगी.
  • 09467 अहमदाबाद-पटना स्पेशल 28 अक्तूबरको 16.25 बजे खुलेगी .
  • 09468 पटना-नांदेड़ स्पेशल 30 अक्तूबर को पटना से 06.00 बजे खुलेगी.
  • 09321 इंदौर-पाटलिपुत्र 28 अक्तूबर व 04 नवंबर को 13.55 बजे व 09322 पाटलिपुत्र-इंदौर 29 अक्तूबर व 05 नवंबर को 18.30 बजे खुलेगी.
  • 09323 इंदौर-पाटलिपुत्र 31 अक्तूबरको 11.15 बजे व 09324 पाटलिपुत्र-इंदौर स्पेशल 01 नवंबर को 17.00 बजे खुलेगी.
  • 08624 रांची-पटना 29 अक्तूबर को 23.10 बजे व 08623 पटना-रांची 30 अक्तूबर को 11.30 बजे खुलेगी.
  • 01410 दानापुर-पुणे सुपरफास्ट 27 अक्तूबर को 11.00 बजे व 01408 दानापुर-पुणे 26 अक्तूबर को 11.00 बजे खुलेगी.
  • 09031 उधना-दानापुर 26 अक्तूबर को 20.35 बजे व 09032 दानापुर-उधना 28 अक्तूबर को 02.30 बजे खुलेगी.
  • 09035 उधना-दानापुर 26 अक्तूबर को 08.35 बजे व 09036 दानापुर-उधना 27 अक्तूबर को 14.30 बजे खुलेगी.
  • 03255 पटना-आनंद विहार टर्मिनस 07 नवंबर तक प्रतिदिन 10.00 बजे व 03256 आनंद विहार टर्मिनस-पटना 08 नवंबर तक प्रतिदिन 01.00 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 02249 पटना-नयी दिल्ली राजधानी स्पेशल 01 नवंबर को 09.00 बजे खुलेगी.
  • 03281 पटना-सिकंदराबाद 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरूवार को 16.00 बजे व 03282 सिकंदराबाद-पटना पूजा 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को 15.25 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 09417 अहमदाबाद-पटना 28 अक्तूबर तक प्रत्येक सोमवार को 09.10 बजे व 09418 पटना-अहमदाबाद 29 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को 23.45 बजे खुलेगी .
  • 03215 पटना-थावे स्पेशल 13 नवंबर तक प्रतिदिन 12.10 बजे व 03216 थावे-पटना स्पेशल 13 नवंबर तक प्रतिदिन 18.25 बजे खुलेगी.
  • 03230 पटना-पुरी 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरूवार को 08.45 बजे व 03229 पुरी-पटना 11 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को 4.55 बजे खुलेगी .
  • 03257 पटना-आनंद विहार 13 नवंबर तक प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को 22.20 बजे
  • 03258 आनंद विहार-पटना 14 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को 23.30 बजे खुलेगी .
  • 01678 नयी दिल्ली-गया 11 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को 08.10 बजे
  • 01677 गया-नयी दिल्ली 12 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को 07.10 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 04054 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर 28 अक्तूबर को 12.00 बजे व 04053 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस
  • 29 अक्तूबर को 13.00 बजे खुलेगी.
  • 04082 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर 27 अक्तूबर को 12.00 बजे व 04081 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस 28 अक्तूबर को 13.00 बजे खुलेगी.
  • 04028 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर 26 अक्तूबर को 12.00 बजे व 04027 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस 27 अक्तूबर को मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 01043 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर 30 अक्तूबर तक प्रत्येक रविवार एवं गुरूवार को 12.15 बजे
  • 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 31 अक्तूबर तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को 23.30 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 04185 ग्वालियर-बरौनी 26 व 30 अक्तूबर को 18.00 बजे व 04186 बरौनी-ग्वालियर 28 अक्तूबर एवं 01 नवंबर को 04.30 बजे खुलेगी.
  • 01676 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर 10 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को 23.15 बजे
  • 01675 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार 11 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को 23.45 बजे खुलेगी.
  • 04646 जम्मूतवी-बरौनी 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरूवार को 05.45 बजे व 04645 बरौनी-जम्मूतवी 11 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को 16.00 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 04040 नयी दिल्ली-बरौनी 11 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को 19.25 बजे
  • 04039 बरौनी-नयी दिल्ली 12 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को 19.40 बजे खुलेगी. इसके अलावा
  • दरभंगा/सहरसा/सीतामढ़ी/रक्सौल तक आने-जाने वाली 34 व पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से 24 पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा.

4 करोड़ की लूट : दिन दहाड़े गोल्ड लोन बैंक में लूट....8 किलो सोना लूट ले भागे, पुलिस कालोनी के बगल में लूटेरों का तांडव

Related Articles

close