विधायक, पुलिस अधिकारी और पूर्व सांसद पर हमला मामले में 13 उपद्रवी गिरफ्तार, धड़पकड़ तेज

पलामू। जिले के छतरपुर विधायक पुष्पा देवी पर हुए पथराव के बाद विधायक ने FIR दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है। आवेदन के बाद पुलिस ने कारवाई तेज कर दी है। मालूम हो कि विधायक, पूर्व सांसद, छतरपुर एसडीपीओ अजय कुमार पर पथराव हुआ था। इस मामले में पुलिस ने 13 उपद्रवियों को हिरासत में लिया है. अन्य उपद्रवियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

मंगलवार को छतरपुर में मोटर व्हीकल एक्ट के संशोधन के विरोध में कुछ ड्राइवर ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया था. जाम हटाने गए छतरपुर एसडीपीओ अजय कुमार के एंटी लैंड माइंस समेत कई गाड़ियों पर पथराव हुआ था. इस घटना में पुलिस के दो जवान जख्मी हुए थे।

छतरपुर इंस्पेक्टर बीर सिंह मुंडा, थाना प्रभारी शेखर कुमार, हरिहरगंज थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची थी और ड्राइवर से जाम हटाने का आग्रह कर रही थी. ड्राइवर लगातार हंगामा कर रहे थे और पुलिस पर पथराव कर रहे थे. इसी कड़ी में छतरपुर एसडीपीओ भी ड्राइवर को समझाने के लिए पहुंचे थे लेकिन ड्राइवर ने जमकर पथराव कर दिया था. बाद में विधायक भी मौके पर पहुंची थी. ड्राइवर ने उन पर भी पथराव कर दिया.

मंगलवार की शाम भाजपा विधायक पुष्पा देवी भी इस इलाके से गुजर रही थी कि ड्राइवरों ने पथराव कर दिया था. इस घटना में पुष्पा देवी के दो अंगरक्षक जख्मी हो गए थे. जबकि गाड़ी को भी नुकसान हुआ था. घटना के बाद पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान कर पूरे मामले में छापेमारी की है, इस छापेमारी में कई को हिरासत में लिया गया है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की है.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story