14 पुलिस कर्मी एक साथ सस्पेंड, मचा हड़कंप
रांची : एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बीते दिनों जुआ खेलने और खेलाने वाले 14 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. यह सभी पुलिसकर्मी बीते शनिवार देर रात गोंदा थाना इलाके में जुआ खेलने और खेलाने का काम कर रहे थे और गोंदा थाना की पुलिस ने इन सभी पुलिसकर्मियों को कई अन्य लोगों के साथ मौके से गिरफ्तार किया था हालांकि बाद में थाना से उन्हें पीआर बांड पर छोड़ दिया गया था. बता दें कि इनके पास से करीब 5 लाख रुपए भी बरामद हुए ।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सोशल साइट एक्स पर लिखा कि “रांची गोंदा थाना क्षेत्र में कल देर रात पुलिसकर्मी सहित अन्य लोग जुआ खेलते पकड़े गए. ये पुलिस कर्मी खुद भी जुआ खेल रहे थे और खेलवा रहे थे. इस पूरे प्रकरण में सबसे खास बात यह है कि इनमें कुछ पुलिसकर्मी मुख्यमंत्री आवास में कार्यरत हैं और इस बात को पूरी तरह से छिपाया जा रहा है. किसी भी तरह से मामले को रफा दफा करने की कोशिश जारी है.