8वीं के छात्र की हार्ट अटैक से गयी जान, 14 साल का छात्र पहले बेंच पर लुढ़का, फिर गिर गया जमीन पर…डाक्टरों ने कहा..

8th class student died due to heart attack, 14 year old student first rolled on the bench and then fell on the ground...doctors said..

Heart Attack: 8वीं के एक छात्र की हार्ट अटैक से जान चली गयी। 14 साल के बच्चे की अचानक गयी जान ने हर किसी को हैरान कर दिया है। इस घटना ने हर मां पिता की चिंताएं भी बढ़ा दी है। घटना महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले की है।

एजुकेशनल ट्रप पर प्रसिद्ध थीम पार्क आये छात्र की हार्ट अटैक में जान चली गयी। छात्र नगर निगम स्कूल में 8वीं कक्षा का स्टूडेटं था। वो अन्य विद्यार्थियों के साथ घूमने आया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घनसोली में नवी मुंबई नगर निगम की ओर से संचालित स्कूल के विद्यार्थी खोपोली में इमेजिका थीम पार्क की एजुकेशनल टूर पर थे।



उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान आठवीं कक्षा के छात्र आयुष धर्मेंद्र सिंह को बेचैनी महसूस होने लगी और वह बेंच पर बैठ गया और फिर अचानक जमीन पर गिर पड़ा। अधिकारी ने बताया कि छात्र को पार्क के कर्मचारियों और शिक्षकों की मदद से पार्क के अंदर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

फिर उसे एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि सरकारी चिकित्सा अधिकारी की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया, जिसमें पता चला कि लड़के की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। खालापुर पुलिस स्टेशन में सडेन डेथ का मामला दर्ज किया गया है। ऐसी घटनाओं ने मां-पिता को चिंता में डाल दिया है।

एक छात्रा की भी गयी थी जान

इससे पहले तेलंगाना के कामारेड्डी (Kamareddy) जिले में भी स्कूल जा रही 10वीं क्लास की एक छात्रा की स्कूल के बाहर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। बता दें कि 16 साल की स्टूडेंट श्री निधि (Sri Nidhi) रामरेड्डी (Ramareddy) मंडल के सिंगरायपल्ली (Singarayapalli) गांव की रहने वाली थी और कामारेड्डी में एक निजी स्कूल में अपनी पढ़ाई करने के लिए रहती थी। अधिकारियों ने कहा कि उसे स्कूल के पास सीने में दर्द (Chest pain) हुआ और वो गिर पड़ी. एक स्कूल शिक्षक ने श्री निधि को देखा और तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर्स ने उसकी जांच की और उसे सीपीआर (CPR) सहित शुरुआती इलाज किया, लेकिन जब उसने रिस्पॉन्स नहीं दिया।

Related Articles