5 DSP सहित 15 पुलिस अफसर ट्रेनिंग एग्जाम में हो गये फेल, कुछ कदाचार में भी पकड़ाये, 71 में से 56 ही हो पाये पास
हजारीबाग। 5 DSP सहित 15 पुलिस अफसर ट्रेनिंग एग्जाम में फेल हो गये। हजारीबाग के पुलिस अकादमी में कुल 71 पुलिस पदाधिकारियों की ट्रेनिंग हुई थी। ट्रेनिंग के बाद हुए एग्जाम में 15 पुलिस अफसर फेल हो गये, हालांकि इनमें से चार कदाचार में पकड़ाये हैं। अब इन्हें दोबारा से एग्जाम में शामिल होना होगा। । ये अधिकारी मानवाधिकार, प्रबंधन, फोरेंसिक साइंस आदि विषयों में फेल हुए हैं।
15 पुलिस अधिकारी हुए फेल
फेल पदाधिकारियों में पांच डीएसपी रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं, वहीं 4 डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट, पांच प्रोबेशन पदाधिकारी और एक काराधीक्षक भी फेल हुए हैं। डीएसपी दिवाकर कुमार (ह्यूमन राइट्स), डीएसपी वसीम रजा (मैनेजमेंट कांसेप्ट), डीएसपी कुमार गौरव (मैनेजमेंट कांसेप्ट), डीएसपी प्रशांत कुमार 2 (फोरेंसिक साइंस). डीएसपी रामप्रवेश कुमार (मैनेजमेंट कांसेप्ट), होमगार्ड कमांडेंट चारों उरांव (मैनेजमेंट कांसेप्ट), होमगार्ड कमांडेंट दीपक कुमार (आईपीसी), होमगार्ड कमांडेंट चंदन तुरी (फोरेंसिक साइंस), मो. इम्तियाज (माइनर एक्ट), प्रोबेशन अधिकारी अमर कुमार (फॉरेंसिक साइंस और मैनेजमेंट कांसेप्ट), प्रोबेशन पदाधिकारी गौरव कुमार (क्रिमिनोलॉजी), प्रोबेशन पदाधिकारी रंजीत कुमार मंडल (कांसेप्ट मैनेजमेंट), प्रोबेशन पदाधिकारी विक्रांत हांसदा (एविडेंस एक्ट) प्रोबेशन पदाधिकारी विकास पासवान (आईपीसी में कदाचार और फॉरेंसिक साइंस) कारा अधीक्षक प्रभात कुमार (फॉरेंसिक साइंस)
जानकारी के मुताबिक कई पुलिस अधिकारी कदाचार में भी पकड़ाये हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल 71 पदाधिकारियों में 39 डीएसपी, 14 जिला समादेष्टा, 16 प्रोबेशन पदाधिकारी व दो काराधीक्षक शामिल हुए थे। जिसमें से 56 ने सफलतापूर्वक ट्रेनिंग पूरी की, जबकि 15 फेल हो गये। कदाचार करने में पकड़े गए पदाधिकारियों में गृह रक्षा वाहिनी के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट मोहम्मद इम्तियाज, प्रोबेशन पदाधिकारी गौरव कुमार और विकास पासवान शामिल हैं।