7 थानेदार समेत 15 पुलिसकर्मी को किया लाइन हाजिर, ट्रिपल मर्डर के बाद SSP की बड़ी कार्रवाई, देखें लिस्ट

मुज्जफरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में हाल के दिनों में का बड़ी आपराधिक वारदातों का अंजाम दिया गया है. इनमें से प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही और दो बॉडीगार्ड क हत्या सबसे अधिक सुर्खियों में है. मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही और दो बॉडीगार्ड को मौत के घाट उतार कर अपराधियों ने पुलिस को बड़ी चुनौती दी।

इस कांड में 5 लोगों को गोली मारी गई। इस घटना से पुलिस मुख्यालय भी हिल गया और एडीजी एसटीएफ सुशील मान सिंह खोपड़े को मुजफ्फरपुर आकर कानून व्यवस्था के हालात को समझना पड़ा। उनके निर्देश पर कार्रवाई तेज की गई।

उसके बाद मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी ने शहरी क्षेत्र के सात थानेदार समेत विभिन्न थानों में तैनात 15 अधिकारियों पर कार्रवाई की है। सभी अधिकारियों को थाने से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया गया है जिसमें नगर थानेदार श्रीराम सिंह भी शामिल हैं।

इन थाना अध्यक्षों पर हुई कार्रवाई

मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार द्वारा जिन थाना अध्यक्षों पर कार्रवाई की गई है उनमें नगर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर राम सिंह, सदर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार मिश्रा, अहियापुर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर अरुण कुमार, बेला थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर नीरू कुमारी, ब्रह्मपुरा थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर नवीन कुमार, मिठनपुरा थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर श्रीकांत सिन्हा, काजी मोहम्मदपुर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर दिगंबर कुमार, अपर थानाध्यक्ष साइबर थाना के इंस्पेक्टर अनिल कुमार शामिल है..

इन पदाधिकारियों पर हुई कार्रवाई

एसएसपी ने जिन पदाधिकारियों पर कार्रवाई की उनमें सब इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र झा, प्रभारी एलटीएफ मुजफ्फरपुर सब इंस्पेक्टर निरंजन कुमार, सदर थाना के सब इंस्पेक्टर अजय पासवान और सब इंस्पेक्टर नईम अंसारी तथा मीनापुर के सब इंस्पेक्टर सुनील पंडित ब्रह्मपुरा थाना के सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार के साथ-साथ अहियापुर थाना के एएसआई अर्जुन पाल शामिल हैं. इन सभी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है.

लापरवाही सामने आने के बाद की गई कार्रवाई

एसएसपी राकेश कुमार ने की गई इस कार्रवाई को लेकर कहा है कि समीक्षा के दौरान इन सभी पदाधिकारियों की लापरवाही सामने आई जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. वहीं विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस सतर्क हो चुकी है. अब यह देखने वाली बात यह होगी की इस कार्रवाई का पुलिस महकमे पर कितना असर होता है और शहर में आपराधिक वारदातों पर कितना लगाम लग पाता है.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story