15000 पदों पर भर्ती होगी, आज है आवेदन की आखिरी डेट, इस तरह आनलाइन करें आवेदन, जानिये शुल्क, योग्यता सहित पूरी डिटेल
There will be vacancies for 15000 posts, today is the last date for application, apply online in this way, know the complete details including fee and eligibility

Police Bharti: पुलिस भर्ती से जुड़ी एक अहम खबर है। 15000 पदों पर चल रही भर्ती पक्रिया की आज आखिरी डेट है। आज अंतिम दिन अगर आपने आवेदन नहीं किया, तो आप इस बडी भर्ती प्रक्रिया से चूक जायेंगे। दरअसल बिहार में होमगार्ड पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है।
इन पदों के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया की आज अंतिम तारीख है। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक किसी कारणवश अप्लाई नहीं कर पाया है वे सभी जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर दें। बता दें कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 15 हजार पदों को भरा जाएगा। बिहार होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 अप्रैल 2025 है।
आवेदन शुल्क
गैर-आरक्षित/आर्थिक रूप से कमजोर/पिछड़ा वर्ग (थर्ड जेंडर सहित)/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹200/- है, तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला उम्मीदवारों के लिए यह ₹100/- है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जाना चाहिए।
क्या है आवेदन करने की योग्यता?
• शैक्षिक योग्यता: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास 12वीं उत्तीर्ण का सर्टिफिकेट होना चाहिए। साथ ही यह भी कहा गया है कि उम्मीदवारों को 1 जनवरी 2025 तक 12वीं पास होना चाहिए।
• आयु सीमा: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कम से कम 19 वर्ष का होना चाहिए, वहीं अधिकतम आयु 40 वर्ष का होना चाहिए। अगर सरल भाषा में कहें तो आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 19 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
• संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना को देख सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
• आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाएं।
• पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें और अपना पंजीकरण करें।
• पंजीकरण हो जाने के बाद, खाते में लॉग इन करें।
• आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
• सबमिट पर क्लिक करें और पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें।
• आगे की ज़रूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें।