151 मौत: हैलोवीन फेस्टिवल में मरने वालों की संख्या हुई 151,घायलों की संख्या पहुंची 100 के पार.. सैंकड़ों को आया कार्डियक अरेस्ट…. देखें वीडियो

सियोल (साउथ कोरिया) सियोल में हैलोवीन पार्टी के दौरान एक छोटी सड़क पर आगे बढ़ने के चक्कर में भगदड़ मच गई. आपातकालीन अधिकारियों को इटावन क्षेत्र के लोगों के कम से कम हजारों कॉल आए, जिसमें कहा गया था कि उन्हें सांस लेने में कठिनाई हो रही है. नेशनल फायर एजेंसी के एक अधिकारी चोई चेओन-सिक ने कहा कि लगभग हजारों लोगों के घायल होने की सूचना है, जिनमें दर्जनों लोग कार्डियक अरेस्ट से पीड़ित हैं।

सड़क पर लिटा कर दिया गया CPR

अब तक की प्राप्त सूचना के अनुसार मौत का आंकड़ा 151 से पार कर गया है जिसमें 19 से ज्यादा विदेशी हैं। मरने वाले विदेशी में ईरान,उज्बेकिस्तान, चीन, नॉर्वे सहित अन्य देशों के लोग हैं। फिलहाल वहां के अस्पताल घायलों से भर हुए हैं और उपचार जारी है। हादसे का अनुमान इस कदर लगाया जा सकता है कि सड़कों पर सैकड़ों की संख्या में लोगों को सीपीआर देते हुए नजर आए। यह मंजर इतना भयानक था कि सड़कों पर भी लिटाने की जगह नहीं थी। उसके बावजूद मददगार ने सड़कों पर जैसे तैसे लिटा कर सीपीआर देते नजर आए।

अधिकारियों ने बताया की घटनास्थल पर ही 50 लोगों की मौत हो गई, बाकी की अस्पताल में चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जिसमें महिला और पुरुष दोनों शामिल है। घटना के संबंध में बताया गया किस शनिवार की शाम सिविल के इटावा ने इलाके के प्रसिद्ध नायक सपोर्ट पर यह लोग 9 मार्च के है विलेन मनाने के लिए जुटे थे कोविड-19 के बाद यह पहला हेलोवीन फेस्टिवल था लिहाजा फिर भी खुली सड़क पर जमा हो गए। सभी पार्टी मनाने के लिए इधर-उधर भागना शुरू किए यह हादसा हुआ। रात 10:30 पर अचानक भगदड़ मच गई। मंजर इतना भयानक था इंसान एक दूसरे को कुचलते हुए आगे बढ़ रहे थे। हजारों की भीड़ सैकड़ों लोगों को रौंद रही थी। महिलाएं और बच्चे के लिए भगदड़ में खुद को संभालना भारी हो रहा था। चीख-पुकार इतनी मची की पूरा सियोल कांप उठा।

कितने लोग हुए हादसे का शिकार

अब तक की जानकारी के मुताबिक

151 लोगों की मौत

76 घायल

20 की हालत गंभीर

270 लापता

मरने वाले में अधिकतर की उम्र 20 से 30 के बीच है

कैसे हुआ हादसा

दक्षिण कोरिया की नेशनल फायर एजेंसी के अधिकारी चोई चियान सिक ने बताया कि इटावोन लेजर जिले में शनिवार रात में अचानक बढ़ गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान काफी लोगों के घायल होने की आशंका है। इन लोगों को रविवार सुबह कार्डियक अरेस्ट की परेशानी हुई थी। सोई ने बताया कि अनुमान लगाया जा रहा है कि हैमिल्टन होटल के करीब सकरी गली में भीड़ काफी ज्यादा बढ़ गई थी। इसके आगे निकलने के लिए धक्का-मुक्की करने लगे थे। स्थानीय मीडिया के मुताबिक वहां पर किसी सेलिब्रेटी के आने का अनाउंसमेंट हुआ था। लोग इस अनजान सेलिब्रेटी को देखने कबलिए इधर उधर भागने लगे थे।

प्रेसिडेंट ने जारी किए निर्देश

स्थानीय पुलिस अफसर ने पहचान न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि उन्होंने जानकारी मिली थी इतेवोन की गलियों में भगदड़ मच गई । यह लोग यहां पर हेलोविन फेस्टिवल मनाने के लिए जुटे थे। अफसर के मुताबिक घटना के कारणों को जानने के लिए जांच अभी जारी है। वहीं पर अधिकारियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए मंत्रालय का आदेश जारी किया गया है।

नियम को ठेंगे पर रख डाक्टर साहब की रील्स : जिंदगी का सफर हो सुहाना…एक ही बाइक पर फार्मासिस्ट, डाक्टर और नर्स ने की ट्रिपलिंग, रील्स बनाने पर उठे सवाल

Related Articles

close