16 शिक्षक फिर फर्जी निकले: सक्षमता परीक्षा के दौरान हुआ खुलासा, कार्रवाई के डर से शिक्षक स्कूल छोड़ फरार, इधर विभाग ने…
16 teachers again turned out to be fake: Revealed during competency test, teachers fled from school fearing action, meanwhile the department...
Froud Teacher : फर्जी शिक्षकों के एक से बढ़कर एक कारनामे सामने आ रहे हैं। 16 फर्जी शिक्षकों की फिर से पहचान की गयी है, जिस पर एक्शन लिया जा रहा है। विभाग के इस बार तेवर सख्त है, लिहाजा हड़कंप मचा हुआ है।
इन सभी के वेतन पर पहले से ही रोक लगी हुई है। इधर कार्रवाई के डर से कई शिक्षक से काफी दिनों से फरार चल रहे हैं। ये मामला बांका जिले में पकड़ में आया है। बांका में दूसरे व्यक्ति के नाम पर फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर नौकरी करने वाले 16 फर्जी शिक्षकों की पहचान कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इन सभी की सक्षमता परीक्षा के दौरान 16 फर्जी शिक्षकों की पहचान हुई थी। सभी शिक्षक प्रारंभिक कक्षाओं के थे। सभी फर्जी शिक्षकों को विद्यालय में घुसने पर रोक लगा दिया गया है। इन शिक्षकों की बर्खास्तगी की तैयारी कर दी गयी है। नियोजन समिति सेवा समाप्ति के साथ ही इन शिक्षकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करेगी। ये सभी शिक्षक किसी दूसरे व्यक्ति के प्रमाण पत्र पर फर्जी बनकर नौकरी कर रहे थे।
इस साल फरवरी में ही मामला सामने आने के बाद से अधिकांश शिक्षक विद्यालय छोड़कर फरार हो गए थे। लेकिन कुछ शिक्षक चोरी छिपे या विद्यालय प्रधान से मिलकर विद्यालय में उपस्थिति दर्ज करा रहे थे। विभागीय सख्ती के बाद इन शिक्षकों की पिछले आठ महीने से सुस्त संचिका में तेजी आई और सभी की सेवा समाप्ति के लिए शिक्षक नियोजन समिति को लिखा गया।
इसके अगले दिन ही विभाग ने एक और सख्त कदम उठाते हुए इन शिक्षकों का अपने ही विद्यालय में प्रवेश वर्जित कर दिया है। साथ ही उपस्थिति बनने पर इसके लिए प्रधानाध्यापक को जिम्मेदार बना दिया गया है।इस कार्रवाई के बाद सभी शिक्षकों के फरार हो जाने की खबर है।
ये शिक्षक हैं फर्जी
नीलम कुमारी-एनपीएस कारीकादो,नेहा कुमारी-एनपीएस मड़पा रजौन, नीतेश कुमार-एनपीएस उष्टीगोड़ा फुल्लीडुमर,पायल सिंह-यूएमएस लकड़ीकोला,प्रज्ञा पाठक-पीएस सिमराटांड चांदन, सिम्पी कुमारी-एनपीएस बलुआ यादव टोला,सुमन कुमारी- एनपीएस सिझुआ अमरपुरस्वाति प्रिया-पीएस रीगा बांका,अमित कुमार- यूएमएस पैदापुर,अविनाश कुमार-एनपीएस चंदननगर, बांका,चंदा कुमार-थाना महादेवपुर,दीपक कुमार-यूएमएस खजूरकोरामा,कंचन कुमारी-वृंदावन विद्यालय रजौन,मंजीत कुमार-यूएमएस दोमुहान,मीनाक्षी कुमारी-एनपीएस घोषपुर रामटोला,मुकेश कुमार सहनी-बुनियादी विद्यालय भतकुंडी शामिल है।