झारखंड में 163.20 करोड़ कैश व सामान हुए जब्त, चुनाव आयोग ने दी जानकारी, इस जिले में सबसे ज्यादा मामले हुए दर्ज
163.20 crore cash and goods seized in Jharkhand, Election Commission gave information, highest number of cases registered in this district
Vidhansabha Chunav: झारखंड में चुनाव को लेकर एक तरफ जहां राजनीतिक दल काफी सक्रिय हैं, तो वहीं दूसरी तरफ चुनाव आयोग भी एक्शन में है। इलेक्शन कमीशन इस चुनाव में आचार संहिता को लेकर जितना सख्त है, उतना ही सख्त वो चुनाव को प्रभावित करने वाले कैश और अन्य सामानों पर शिकंजा कसने को लेकर भी है। झारखंड की अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा ने कहा कि अब तक 163.20 करोड़ के अवैध सामान और कैश जब्त किए गए हैं।
यही नहीं चुनाव आयोग ने ये भी बताया ह कि आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के कुल 47 मामले दर्ज किए गए हैं। इस बार विधानसभा चुनाव में पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए कुल 2,60,814 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया जारी है। पोस्टल बैलेट के ये आवेदन पहले के किसी भी आम चुनाव से अधिक हैं। इससे संभावना है कि पहले के चुनाव की अपेक्षा इस बार पोस्टल बैलेट से मतदान में बढ़ोत्तरी होगी।
पत्रकारों को डॉ नेहा अरोड़ा ने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में अभी तक कुल 47 प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। आचार संहिता उल्लंघन के सर्वाधिक 24 मामले गढ़वा जिले से दर्ज किए गए हैं। रांची जिले में 5 मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। चुनाव आयोग के मुताबिक उन्होंने कहा कि मतदान के दिन सुबह 5.30 बजे से मॉक पोल की प्रक्रिया शुरू होगी। सभी पोलिंग एजेंट मॉक पोल के समय अपने-अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे।
चुनाव को लेकर आज #VoteDeneChalo सोशल मीडिया अभियान निर्वाचन आयोग की ओर से एक साथ पूरे राज्य में चलाया जाएगा। समय शाम 5 से 7 बजे तक ये अभियान चलेगा। जिसमें इसमें बीएलओ और बैग (बूथ स्तरीय जागरूकता समूह) सुबह से मतदान केंद्रों पर मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम करेंगे।
कार्यक्रम की फोटो, वीडियो, ऑडियो आदि को वे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर #VoteDeneChalo के साथ पोस्ट एवं शेयर करेंगे. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि इस अभियान में आमजन के साथ मीडिया के लोग भी अपने सोशल मीडिया एकाउंट से निर्वाचन संबंधी जागरूकता के कंटेंट इस हैशटैग के साथ पोस्ट एवं शेयर जरूर करें.