2 सदस्यीय टीम करेगी खूंटी मौत मामले की जांच: थाना प्रभारी सहित चार के खिलाफ एसपी ने दिए जांच के आदेश…

खूंटी : खूंटी कांड में एसपी अमन कुमार ने तोरपा के थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं पूरे मामले की जांच के लिए मुख्यालय डीएसपी जयदीप लगड़ा और पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर शाहिद रजा को नामित किया है। यह कार्यवाही एसपी ने मृतक निजामुद्दीन के पुत्र सिद्धकी द्वारा दिए गए आवेदन पर की है।

मो. सिद्दीकी ने अपने आवेदन में कहा है कि 27 नवंबर की रात 12:30 बजे तोरपा के थानेदार सत्यजीत कुमार अपने सहयोगियों के साथ उनके घर कुल्लू उर्फ इजहार अहमद को पकड़ने आए थे। उन्होंने घर के दरवाजे को सावल, छैनी और पत्थर से तोड़ कर अंदर प्रवेश कर गए। घर की महिलाओं के साथ गाली-गलौज करने लगे। वहीं आवेदक के पिता के साथ धक्का-मुक्की करने लगे। जिससे निजामुद्दीन की मौत हो गई। सिद्दीकी ने आरोप लगाया है कि पिता की मौत के बाद थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, एसआई विश्वजीत ठाकुर प्रीतम राज महथी बोयपाई ये कह कर भागने लगे कि बुड्ढा मर गया। सिद्दीकी ने कहा कि इन सभी पदाधिकारियों के कारण उनके घर को काफी नुकसान हुआ है। सिद्दीकी के आवेदन पर एसपी अमन कुमार ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (CDPO) का ट्रांसफर आदेश जारी, देखें कौन कहां गए

Related Articles

close