2 पुलिसकर्मी सस्पेंड : पुलिस कस्टडी में व्यवसायी की मौत के बाद मचा बबाल, ASI निलंबित

हजारीबाग : सदर थाना क्षेत्र में खजांची तालाब मोहल्ले में रहने वाले व्यवसाई सुनील कुमार गुप्ता की रहस्यमई ढंग से मौत हो गई। घटना शनिवार देर रात की है। पुलिस कस्टडी में व्यवसाई की मौत के बाद 5 घंटे तक सदर थाना में बबाल होते रहा। शव के साथ मृतक के परिजन और व्यवसायियों ने झंडा चौक पर जमकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी भी की। व्यवसाई के परिजनों ने पुलिस पर सुनील कुमार गुप्ता की हत्या का आरोप लगाया है। इधर पुलिस का कहना था कि यह महज संयोग था कि व्यवसाई पुलिस कस्टडी में था और उसकी मौत हो गई। हालांकि इस मामले में सदर थाना के दो पुलिस पदाधिकारी ASI नसीम सिदकी और सीमा हेमब्रम को सस्पेंड कर दिया है।

इससे पहले वायबसायी सुनील गुप्ता की मौत की सुचना मिलने पर देर रात बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद भी थाने पहुंची और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए डटी रहीं।

क्या है मामला

हजारीबाग के कानी बाजार मोहल्ला में पुलिस की गिरफ्तारी के डर से दीवार फांद कर भागने में व्यवसाई की मौत हो गई। दरअसल मामला यह है कि पुलिस ने चोरी के सामान खरीदने के आरोप में शनिवार को सुनील कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया था जिसके बाद पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चोरी का सामान कहां बेचा है। सुनील की निशानदेही पर पुलिस जांच के लिए दुकान पहुंची। पुलिस दुकानदार से पूछताछ कर ही रही थी इसी दौरान सुनील मौका पाकर भागने के लिए दीवार फांदने की कोशिश करने लगा जिसमें उसके कूल्हे की हड्डी टूट गई। जिसके बाद पुलिस ने सुनील को घायल अवस्था में अस्पताल ले गई, जहां उसे बेहतर इलाज के लिए आरोग्यम अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना सदर थाना क्षेत्र की है।

परिजन की शिकायत पर पुलिस कराई की जांच

एसपी मनोज रतन चौथे ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त से भागने के दौरान सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं उन्होंने इस घटना को पुलिस की लापरवाही बताया है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस मामले में नसीम और ASI सीमा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि अगर मृतक के परिजन द्वारा लिखित शिकायत दी जाती है तो पुलिस इस मामले की जांच कराएगी।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story