2 जवान शहीद: नक्सली हमले में 2 जवान शहीद, चेकपोस्ट पर नक्सलियों ने की अंधाधुंध फायरिंग

राजनांदगांव(छत्तीसगढ़) । छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में नक्सली हमले में 2 जवान शहीद होने की खबर है। पूरा मामला राजनांदगांव जिले के बोरतलाव थाना इलाके का है, जहां बोरतलाव थाने से लगे गोंदिया महाराष्ट्र बॉर्डर पर स्थित चेक पोस्ट का है। जहां ड्यूटी के दौरान अचानक जंगल से पहुंचे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी।

हमले में दो जवान शहीद हो गए है, जिसमें जवानों की पहचान राजेश हवलदार और ललित आरक्षक के रूप में हुई है। डीएसपी नक्सल ऑपरेशन अजीत ओंगरे ने बताया कि सुबह लगभग आठ से 8.30 बजे के करीब जवानों को बोरतलाव थाना इलाके के बोरतलाव गोंदिया बॉर्डर पर मोबाइल चेक पोस्ट लगाया गया था।

बता दें कि, जिले के बोरतलाब थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सली घटना हुई है. राजनांदगांव और महाराष्ट्र बॉर्डर में शराब तस्करी को रोकने के लिए पुलिस ने चेकप्वाइंट लगाया था. इस रूट पर आने जाने वाली सभी गाड़ियों को चेक किया जा रहा था. 2 दिन पहले पुलिस ने 180 पेटी शराब पकड़ी थी. इसी के तहत कड़ी सुरक्षा को लेकर प्वॉइंट लगाए गए थे.

दो थानेदार सस्पेंड : एक्सीडेंट में हुई मौत मामले में जांच में लापरवाही का था आरोप, IG के आदेश पर हुई कार्रवाई

Related Articles

close