20 लाख कैश बरामद : इंजीनियर के ठिकानों पर निगरानी को मिला अकूत संपत्ति
बांका : बिहार में बिजली विभाग के एक अफसर की अकूत संपत्ति का खुलासा हुआ है। महज 8 साल की नौकरी उनके पास करीब ढाई करोड़ की प्रॉपर्टी का पता चला है। मामला बांका में बिजली विभाग के एग्जीक्यूटिव अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता से जुड़ा है। विशेष निगरानी विभाग की टीम ने आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर संजीव गुप्ता के पटना-बांका समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान उसके कई जिलों में जमीन और घर होने का पता चला है। यही नहीं उसके पास लाखों रुपये कैश भी मिले हैं।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी बिजली अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता के खिलाफ शिकायतें मिली थीं। जिसके बाद पटना निगरानी टीम छापेमारी के लिए पहुंचीं। बताया जा रहा कि बिजली अधिकारी ने अपनी आठ साल की नौकरी में सरकारी वेतन के रूप में 66 लाख रुपये प्राप्त किए। हालांकि, जांच में उनके पास से ढाई करोड़ कुल चल- अचल संपत्ति का पता चला है।
बताया जा रहा है कि कार्यपालक अभियंता के पांच ठिकानों पर तलाशी के दौरान अब तक 20 लाख रुपए कैश विशेष निगरानी टीम के हाथ लगा है। संजीव कुमार के पास 15 लाख की क्रेटा गाड़ी भी मिली है इसके अलावा, कार्यपालक अभियंता ने अपनी पत्नी के नाम पर भागलपुर में तीन भूखंड खरीदे हैं। जिसके कागजात छापेमारी के दौरान विशेष निगरानी टीम को मिले हैं।