222 करोड़ कैश बरामद: कांग्रेस सांसद के कुबेर का खजाना बढ़ता ही जा रहा, अब तक 222 करोड़ कैश बरामद, पीएम मोदी ने लिखा…पाई-पाई का…

रांची। कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से कुबेर का खजाना मिलता ही जा रहा है। अब तक 222 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद किये जा चुके हैं। 10 ठिकानों पर बुधवार से जारी छापेमारी में आयकर विभाग ने अब तक 222 करोड़ से अधिक कैश जब्त किया है। ऐसे में यह जब्त कैश और बढ़ सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस छापेमारी की खबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के भाषणों को सुनें… जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है।

गुरुवार से शुरू हुई नोटों की गिनती अभी भी जारी है। 157 बैगों में रुपए भरकर ट्रक से बैंक पहुंचाए गए हैं। बैग नहीं मिलने पर नोटों के बंडलों को बोरों में भी भरकर रखा गया। अभी नोटों की गिनती में दो दिन और लगेंगे। जब्त नोटों की संख्या इतनी ज्यादा है कि उन्हें गिनने के लिए मंगवाई गई मशीनें भी खराब हो गईं। ये छापे झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में मारे गए हैं।

आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ओडिशा स्थित शराब बनाने वाली बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज के खिलाफ कर चोरी के आरोप में शुक्रवार को तीसरे दिन भी छापे मारे. उन्होंने बताया कि इस दौरान नकदी से भरे 156 बैग बरामद किए. नोटों की गिनती जारी है. बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज धीरज प्रसाद साहू की कंपनी है. देश की सबसे बड़ी शराब बनाने वाली और बिक्री करने वाली कंपनियों में शुमार ‘बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज’ के बोलांगीर कार्यालय पर छापेमारी के दौरान गुरुवार को लगभग 200 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए. आयकर विभाग के पूर्व आयुक्त शरत चंद्र दास ने कहा कि यह ओडिशा में आयकर विभाग द्वारा अब तक की सबसे बड़ी नकदी जब्ती हो सकती है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story