25 करोड़ की लूट: दिनदहाड़े तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में 25 करोड़ की लूट, पूरा वारदात हुआ CCTV में कैद

25 crore loot: 25 crore looted from Tanishq Jewellery showroom in broad daylight, entire incident captured in CCTV

25 crore loot:  तनिष्क शोरूम में सोमवार को 6 बदमाश 25 करोड़ की ज्वेलरी लूट ले गए। घटना बिहार में आरा के गोपाली चौक की है। बदमाशों का पीछा कर रही पुलिस ने फायरिंग की। दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी। पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। उनके पास से कुछ ज्वेलरी बरामद की।

 

इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि आरा-छपरा मुख्यमार्ग पर बबुरा के पास अपराधी और पुलिस में मुठभेड़ हुई. जिसमें दो बदमाश जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

लूट की यह वारदात शोरूम में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई. फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि बदमाश दो-दो के ग्रुप में शोरूम में घुसे और अंदर जाते ही हथियार निकालकर सभी को धमकाया. उन्होंने स्टाफ को बंधक बना लिया और शोरूम में रखे सोने, चांदी और हीरे के गहनों को बैग में भरकर फरार हो गए।

 

शोरूम के स्टोर मैनेजर कुमार मृत्युंजय ने बताया, ‘शोरूम में 50 करोड़ से ज्यादा के जेवरात थे। अपराधियों ने 25 करोड़ के गहने लूट लिए हैं।’

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *