दारोगा सहित 3 सिपाही गिरफ्तार: अपने ही थाने में दारोगा और तीन कांस्टेबल को लगी हथकड़ी, एक सिपाही हो गया फरार, गुनाह जानकर हैरान रह जायेंगे

पटना। बिहार में अपने ही थाने में चार पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी का अनूठा मामला सामने आया है। चारों पुलिसकर्मी पर घूस लेने का आरोप है। हैरानी की बात ये है कि इस मामले में कांस्टेबल फरार हो गया है। जानकारी के मुताबिक रात्रि गश्त के दौरान दो युवकों को पकड़ा था और फिर छोड़ने के बदले उनसे 15-15 हजार रुपये ऑनलाइन लिए थे।

इन युवकों ने इसकी शिकायत सीनियर पुलिस ऑफिसर्स से की तो चारों पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया गया। मामला पटना के बेउर थाना का है। जहां दारोगा अंजनी कुमार ने अपने थाने के चार कॉन्स्टेबलों के साथ सिपारा पुल के पास 2 युवकों को रात्रि गश्त के दौरान पकड़ लिया। फिर जेल भेजने की बात कहकर उन्हें डराया धमकाया और छोड़ने की एवज में युवकों से पैसों की डिमांड की।

इन पुलिसकर्मियों की हिमाकत तो देखिये, इन सबने दोनों युवकों से ऑनलाइन रिश्वत ली। पुलिसकर्मियों को 15 -15 हजार मिलने के बाद दोनों युवकों को छोड़ दिया गया। युवकों ने इसकी शिकायत पटना पुलिस के सीनियर ऑफिसर्स से कर दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पटना एसएसपी ने जांच के बाद त्वरित कार्रवाई की।

इधर पटना एसएसपी के आदेश पर बेउर थाना के दारोगा अंजनी कुमार सहित तीन कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि, एक कॉन्स्टेबल फरार हो गया। एसएसपी ने बेउर थाना के थानाप्रभारी को भी लाइन हाजिर कर दिया है। इधर बेउर पुलिस अपने ही थाने के एक कॉन्स्टेबल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है. वहीं, दोनों युवकों को किस केस में फंसाने की धमकी दी गई थी उसकी भी जांच की जा रही है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story