Ranchi : मंईयां सम्मान के लिए और 3 लाख महिलाओं ने कराया पंजीकरण

Ranchi : हेमंत सोरेन सरकार की लाई गई महत्वकांक्षी योजना को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. अपडेट ये कि मुख्यमंत्री मंईंया सम्मान योजना में महज 56 दिनों में 2.98 लाख नई लाभुक स्वीकृत की गई है. अब इस योजना में 55.10 लाख महिला लाभुक जुड़ गई है.

यह आंकड़ा 15 अक्टूबर से नौ दिसंबर तक का है. इसी अवधी में 6,54,480 नई लाभुकों ने योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था. हालिया समय में आवेदन की संख्या 65,92085 तक पहुंच चुकी है.

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक सबसे अधिक लाभुक और नए आवेदन रांची जिले से आए हैं. इस योजना के लिए राज्य सरकार ने 17,800 करोड़ के बजट का अनुमान किया है.

विगत 14 अक्टूबर तक योजना का लाभ लेने के लिए 59,37,605 महिलाओं ने आवेदन किया था. जांच पड़ताल के बाद 52,12,837 आवेदन स्वीकृत किए गए है. तब भी सबसे अधिक रांची जिले से आवेदन आए और स्वीकृत भी किए गए हैं. यह आंकड़ा 56 दिन बाद तेजी से बदला है.

22 जनवरी को झारखंड में भी हो अवकाश , CM हेमंत को सासंद ने लिखा पत्र

Related Articles

close