थाना प्रभारी सहित 3 पुलिसकर्मी घायल, हब्बा डब्बा खेल बंद कराने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया जानलेवा हमला

चाईबासा । पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव थाना क्षेत्र के करिका गांव में शुक्रवार देर रात पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई. इस घटना में एक जवान का सिर फट गया. वहीं बाकी को भी हल्की चोटें आईं. घटना नक्सल प्रभावित बदंगांव थाना क्षेत्र का है, जहां अवैध रूप से हब्बा डब्बा के खेल के जरिए ग्रामीणों को ठगने की कई शिकायतों के बाद उसे बंद कराने गई पुलिस पर ग्रामीणों के लाठी-डंडे और पत्थर से हमला करने का मामला सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना बिरसा मुंडा के शहादत दिवस के अवसर हो रहे मेले में हुई. मेले में विधि व्यवस्था संधारण को लिए और अवैध रूप से हो रहे हब्बा-डब्बा के खेल को रोकने के लिए बंदगांव पुलिस शुक्रवार की देर रात करिका गांव गई थी. मेले में उपस्थित ग्रामीणों ने पुलिस का विरोध किया और पुलिस पर पत्थरों और डंडों से हमला कर दिया गया.

इस घटना में थाना प्रभारी अभिजीत कुमार सहित तीन पुलिसवाले घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने हमला करने वाले ग्रामीणों में से 6 लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. घायल होने वालों में सहायक अवर पुलिस निरीक्षक विकास कुमार, आरक्षी रोशन तिर्की भी शामिल हैं.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story