3 पुलिसकर्मी निलंबित: Rims से कैदी फरार मामले में SSP ने लिया एक्शन

रांची : दरअसल, रांची के रिम्स से मंगलवार को इलाजरत कैदी सूरज मुंडा के फरार होने के मामले में तीन आरक्षी निलंबित कर दिए गए हैं. लापरवाही के आरोप में आरक्षी चरण उरांव, मंगल उरांव पिगुवा और दिलीप कुमार सिंह के निलंबित किया गया है. रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बुधवार इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. आदेश में कहा गया है कि सदर डीएसपी दीपक बरवार को मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. उनकी रिपोर्ट के आधार पर ही तीनों पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है.

सदर डीएसपी की ओर से सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि इलाजरत कैदी सूरज मुंडा की सुरक्षा में तीनों आरक्षियों को लगाया गया था. जिस वक्त कैदी फरार हुआ, तीनों में से एक भी कैदी के पास मौजूद नहीं थे. जांच में यह बात सामने आई है कि चरण उरांव बाथरूम गया हुआ था, जबकि अन्य दो आरक्षी रिम्स में मौजूद ही नहीं थे.

क्या है मामला

रिम्स में सुरक्षा में तैनात आरक्षी चरण उरांव के बयान पर बरियातू थाने में कैदी सूरज मुंडा के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है. चरण की ओर से दिए गए आवेदन में कहा गया है कि अक्तूबर को कैदी सूरज की सुरक्षा में उन्हें लगाया गया था. उनके साथ आरक्षी दिलीप कुमार सिंह और मंगल सिंह पिगुवा की भी तैनाती की गई थी. तीनों ने आपस में कैदी की सुरक्षा के लिए समय बांट लिया था. सुबह छह से दो बजे तक मंगल, दोपहर दो से रात दस तक दिलीप और रात 10 से सुबह छह तक वह सुरक्षा संभालते थे.

31 अक्तूबर को अहले सुबह तीन बजे वह सूरज के हाथ में हथकड़ी लगाकर बेड में फंसा दिया. इसके बाद वह शौच के लिए गया. 20 मिनट के बाद जब वह लौटे तो देखा कि कैदी बेड पर नहीं है. आसपास में खोजबीन करने के बाद बरियातू पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. पुलिस ने भी कैदी की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला. इसके बाद वह बरियातू थाना पहुंचकर कैदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story