3 जवान शहीद: जम्मू - कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में DSP समेत 3 अफसर शहीद, दो आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर: अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में बुधवार को सुरक्षाबलों और दहशतगर्दों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें सेना 2 अधिकारी और जम्मू कश्मीर पुलिस के DSP शहीद हो गए. अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह आतंकवादियों की तलाश फिर से मुठभेड़ शुरू हुई, जब सूचना मिली कि आतंकियों को एक जगह देखा गया है. इसके बाद सेना के कर्नल ने अपनी टीम का नेतृत्व करते हुए आतंकियों पर हमला बोल दिया।हालांकि आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की और वह गंभीर रूप से घायल हो गए. बता दें कि अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के कमांडिंग कर्नल और एक मेजर शहीद हो गए हैं, वह ऑफ वीट 19RR की कमान संभाल रहे थे. वहीं इस मुठभेड़ में जम्मू- कश्मीर पुलिस के DSP भी शहीद हो गए हैं।

कश्मीर पुलिस ने ट्वीट किया था कि अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके में एनकाउंटर हुआ. सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के अधिकारी इस मुठभेड़ में घायल हो गए हैं. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह, एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार और ओसी 15 कोर लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग में मुठभेड़ स्थल पर पहुंचे।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story