ज्वैलरी शॉप में करोड़ों की लूट मामले में 3 जवान सस्पेंड, 50 हजार इनाम की घोषणा

बेगूसराय : जिले में आभूषण दुकान में दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया गया. करीब 1 करोड़ मूल्य के आभूषण लूटकर अपराधी फरार हो गए. शहर के रतनपुर ओपी क्षेत्र में जीडी कॉलेज के समीप रत्नमंदिर आभूषण दुकान में ग्राहक बनकर घुसे लुटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया. लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने दुकान के कर्मी मनीष सिंह को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. करीब 20 मिनट तक लूटपाट करने के बाद सभी अपराधी फरार हो गए.

वहीं बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने इस लूट मामले में कार्रवाई करते हुए टाइगर मोबाइल के तीन जवानों को सस्पेंड किया है. वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिन्हित लुटेरों की सूचना देने वाले को 50 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की गयी है.

बेगूसराय शहर के रतनपुर ओपी क्षेत्र में जीडी कॉलेज के समीप रत्नमंदिर आभूषण दुकान में गुरुवार को दिन के साढ़े 12 बजे अचानक कई लुटेरे घुस गए. पहले ग्राहक बनकर दो बदमाश अंदर घुसे और आभूषण देखने लगे. जब सेल्समैन ने ढेर सारे जेवर उन्हें दिखाने के लिए बाहर निकाले तो दो-तीन और बदमाश भी दुकान के अंदर आ गये. हथियार का भय दिखाकर वो दुकान से आभूषण समेटने लगे और अपने बैग में पैक कर गए. इस दौरान दुकान के कर्मी मनीष सिंह ने जब लूट का विरोध किया तो अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर जख्मी कर दिया. घायल कर्मी को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बतायी जा रही है

गिरिडीह बस हादसा: मरने वालों की संख्या हुई 4, अस्पताल में घायलों से मिलीं मंत्री बेबी देवी

Related Articles

close