30 हजार अनुबंधकर्मी नियमित : पारा शिक्षक, पंचायत सहायक सहित हजारों संविदाकर्मियों को नियमित करने का इस राज्य में हुआ ऐलान... झारखंड में अभी भी चल रहा है इंतजार...

जयपुर। झारखंड सरकार अभी तक अपने संविदा व अनुबंधकर्मियों को नियमित करने के बारे में फैसला नहीं ले सकी है, लेकिन एक के बाद एक दूसरे राज्यों में अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का फैसला लिया जा रहा है। पंजाब, उड़ीसा के बाद अब राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने भी अपने 30 हजार से ज्यादा संविदाकर्मियों को नियमित करने का ऐलान कर दिया है। धनतेरस के पहले राज्य सरकार ने ये बड़ी घोषणा कर कर्मचारियों को दिवाली का बड़ा तोहफा दिया है।

जहां गहलोत सरकार ने 30 हजार से ज्यादा संविदाकर्मियों को पर्मानेंट करने का फैसला किया है. वहीं, पंचायत सहायक, शिक्षाकर्मी और पैरा शिक्षकों को परमानेंट करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. हालांकि, प्रदेश सरकार द्वारा तीनों को शुरुआत में 10,400 रुपए का वेतन मिलेगा. जिन कर्मचारियों को अभी 10,400 से ज्यादा वेतन मिलता है, वो पहले की तरह मिलता रहेगा. दरअसल, राजस्थान सरकार ने प्रदेश में काम कर रहे 30 हजार से ज्यादा संविदाकर्मियों के नियमितीकरण व अन्य सेवा शर्तों के लिए राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल सिविल रूल्स 2022 लागू कर दिए हैं।

वहीं, 9 साल की सेवा पूरी करने पर 18,500 मिलेंगे, जबकि 18 साल की नौकरी पूरी करने पर 32,300 रुपए तक वेतन मिलेगा. इसमें शिक्षाकर्मी, पैराटीचर्स और ग्राम पंचायत सेकेट्ररी के नाम बदले गए हैं. हालांकि, अब से नई नियमावली में शिक्षाकर्मी को अब शिक्षा सहायक, पैराटीचर्स को पाठशाला सहायक और ग्राम पंचायत सेकेट्ररी को विद्यालय सहायक के नाम से जाना जाएगा.

वहीं, जो संविदाकर्मी एजेंसी के जरिए काम पर लगे थे,उन संविदा कर्मचारियों को पर्मानेंट नहीं किया जाएगा. इसमें पंचायत सहायक, शिक्षाकर्मी और पैराटीचर्स को तभी पर्मानेंट किया जाएगा, जब वे इस वैकेंसी के लिए अपनी शैक्षिक योग्यता को पूरा करेंगे. बता दें कि, कॉन्ट्रैक्चुअल सर्विस रूल्स के दायरे में शैक्षिक योग्यता पूरे करने वाले संविदाकर्मी ही आएंगे. ऐसे में जिन संविदा कर्मी का पहले का वेतन ज्यादा होगा. उन्हें मिलने वाले वेतन में 2 साल का इंक्रीमेंट जोड़कर नया वेतन दिया जाएगा. इस दौरान प्रदेश सरकार के पंचायती राज और शिक्षा विभाग में काम कर रहे 31,463 संविदाकर्मी इसके दायरे में आंएगे. इसमें 23749 पंचायत सहायक, 26 शिक्षाकर्मी, 1764 शिक्षाकर्मी और 2048 सामान्य शिक्षाकर्मी है. साथ ही नियमित होने वाले पैराटीचर्स की संख्या 3886 है.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story