नवरात्र पर 300 लोगों की चली गई नौकरी: लंबे समय से कर रहे थे काम, इनके लिए तो दशहरा और दिवाली हो गई काली

रांची मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत बहाल 300 सफाई कर्मियों को नगर निगम में त्यौहार में हटाने का आदेश दिया है । निगम कमिश्नर ने अपने आदेश में कहा है कि फंड नहीं होने से श्रमिकों का पारिश्रमिक भुगतान कर पाना संभव नहीं है।

ऐसे में मोरहाबादी दीनदयाल नगर, सब्जी मार्केट, नागा बाबा खटाल के अलावा विभिन्न वार्डो में काम करने वाले श्रमिकों को मानदेय नहीं दे पा रहे हैं। जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि लंबित भुगतान नगर विकास विभाग से राशि प्राप्त होते ही कर दिया जाएगा।

अनुबंधकर्मियों के नियमितिकरण का विरोध : निदेशक को पत्र लिखकर जतायी आपत्ति... लिखा- हुआ समायोजन तो नियमावली का होगा उल्लंघन..

Related Articles

close