झारखंड: सीओ सहित 3 अफसरों पर 65-65 हजार रुपये का जुर्माना, चेतावनी पर भी नहीं सुधरे, जानिये नाराज डीसी ने क्यों लिया ये बड़ा एक्शन

Jharkhand: 3 officers including CO fined Rs 65-65 thousand, did not improve even after warning, know why angry DC took this big action

Jharkhand News: जमीन मामले में लापरवाही पर बड़ा एक्शन हुआ है। जमीन के दाखिल खारिज को लेकर ढुलमूल रवैये पर सीओ सहित तीन अधिकारियों पर गाज गिरी है। पलामू डीसी शशिरंजन ने दाखिल खारिज के पेंडिंग मामलों पर नाराजगी जताते हुए अंचलाधिकारी समेत तीन पर 65-65 हजार रुपए जुर्माना लगाया है।



 

जुर्माना की राशि अंचल अधिकारी समेत तीन कर्मियों के वेतन से वसूला जाएगा। यह कार्रवाई पलामू के नीलांबर पीतांबरपुर के अंचल अधिकारी सुनील कुमार सिंह, राजस्व उप निरीक्षक रितेश रंजन तिवारी एवं प्रभारी सीआई महेंद्र राम के खिलाफ हुई है। दरअसल 8 फरवरी 2025 को हुई बैठक में अपर समाहर्ता ने दाखिल खारिज को लेकर चेतावनी भी जारी की थी.

 

अधिकारियों पर आरोप है कि इनलोगों ने आवेदनों का सही समय पर निराकरण नहीं किया। अंचल क्षेत्र में 62 नामांतरण करने के निर्धारित समय गुजर गया था, जबकि 30 दिनों में दाखिल खारिज करने का नियम है। वहीं आपत्ति मामले में 90 दिनों में दाखिल खारिज से जुड़े नामांतरण के मामले का निष्पादन करना होता है।

 

21 दिसंबर 2024 को पलामू के अपर समाहर्ता ने अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया था। इसी निरीक्षण में उन्होंने दाखिल खारिज से जुड़े मामलों का ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया था। चेतावनी के बावजूद 62 दाखिल खारिज के मामलों का निष्पादन समय पर नहीं किया गया।

 

जिसके बाद पलामू डीसी शशि रंजन ने कार्रवाई करते हुए सभी पर जुर्माना लगाया है। जुर्माना की राशि को वेतन से काटकर कोषागार में जमा किया जाएगा। डीसी की इस कार्रवाई के बाद अधिकारियों में हड़कंप है।

Related Articles