38 की मौत: भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार बस खाई में गिरी, अब तक 38 की मौत, 19 की हालत गंभीर, पीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
डोडा। (Doda Road Accident) भीषण सड़क हादसे में 38 लोगों की मौत हो गयी। घटना जम्मू-कश्मीर के डोडा की है। हादसा उस वक्त हुआ एक यात्री बस के चिनाब नदी की खाई में गिर गयी। घटना में अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कम से कम 19 अन्य लोग घायल हो गए। जिनमें कुछ की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि बस फिसलकर 300 फीट नीचे खाई में जा गिरी और हादसे का शिकार हो गई।
Video
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे की वजह बस का ओवरलोड होना था इसके अलावा बस चालक के नियंत्रण खो देने की भी खबर सामने आ रही है। इस बस हादसे में मौत का आंकड़ा और अधिक बढ़ सकता है। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है।
बस संख्या जेके02सीएन-6555 की दुर्घटना में अब तक 38 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 19 अन्य घायल हुए हैं। यह बटोटे-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर त्रुंगल-अस्सार के पास सड़क से फिसल गई और 300 फीट नीचे गिर गई। उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल बचाव अभियान जारी है। शवों को बरामद किया गया है।पुलिस नियंत्रण कक्ष डोडा के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, एक बस, किश्तवाड़ से जम्मू जा रही थी, डोडा जिले के असार क्षेत्र में ट्रुंगल के पास सड़क से उतरकर 250 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर गिर गई.’ ऐसा कहा जा रहा है कि इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है।
डोडा में हुए बस हादसे पर पीएम मोदी ने शोक प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुई बस दुर्घटना दुखद है। उन परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। पीएम ने आगे बताया कि प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये और घायलो को 50 हजार रुपये की राशि दी जाएगी।