ASI समेत 4 गिरफ्तार : ट्रक ड्राइवर से वसूली व मारपीट मामले में आबकारी के ASI व जवान के साथ कंप्यूटर ऑपरेटर भी गिरफ्तार

पूर्णिया। आबकारी विभाग के ASI सहित चार जवानों को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि आबकारी विभाग के ASI व जवानों ने ट्रक ड्राइवर से पैसे छिने और फिर उसके साथ मारपीट भी की। शिकायत मिलते ही एसपी आमिर जावेद ने मामले की त्वरित जांच के आदेश दिए। इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए वे स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे। पीड़ित ट्रक ड्राइवर से पूछताछ की। वहां लगा CCTV कैमरा खंगाला गया। इसमें ट्रक ड्राइवर के आरोप सही पाए गए। मद्य निषेध के एएसआई अशोक कुमार के पास से ट्रक ड्राइवर से वसूले गए 1500 रुपए बरामद किए गए।

इस मामले में मद्यनिषेध के एएसआई समेत 3 कर्मी व एक कंप्यूटर ऑपरेटर को एसपी आमिर जावेद ने दोषी पाया है। विभागीय जांच में आरोपों की पुष्टि के बाद दोषी अफसर और जवानों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु का ट्रक ड्राइवर अपनी ट्रक पर रबड़ लोड कर अगरतला से हैदराबाद की ओर जा रहा था।

बायसी थाना इलाके के दालकोला चेक पोस्ट पर पदस्थापित मद्यनिषेध के एएसआई अशोक कुमार, सैप जवान इंद्रदेव सिंह व कुमोद कुमार झा, होमगार्ड जवान सुभाष कुमार साह व मद्य निषेध के कम्प्यूटर ऑपरेटर परमानंद कुमार आर्य जबरन ट्रक ड्राइवर से रुपए की डिमांड करने लगे। इसे देने से ट्रक ड्राइवर ने साफ मना कर दिया। इससे बौखलाए मद्य निषेध के एएसआई और ड्यूटी पर तैनात जवानों व कर्मी ने उसके साथ मारपीट की। ट्रक ड्राइवर से 1500 रुपए कैश छीन लिए।

इस मामले में ट्राक ड्राइवर ने एक वीडियो बनाकर एसपी को घटना की शिकायत की। जिसके बाद एसपी ने मामले में जांच के आदेश दिये। जांच में आरोप सही पाया गया, जिसके बाद मद्य निषेध विभाग के एएसआई अशोक कुमार ,बिहार सैप के 2 जवान इंद्रदेव सिंह व कुमोद कुछ झा समेत होमगार्ड जवान सुभाष साह व मद्य निषेध के कम्प्यूटर ऑपरेटर परमानंद कुमार आर्य पर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं गिरफ्तारी के बाद कार्रवाई आगे बढ़ायी जा रही है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story