आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के दो बच्चों समेत 4 की मौत, एक की हालत गंभीर

संताल परगना के साहिबगंज जिला स्थित राजमहल में एक ही परिवार के दो बच्चों समेत कम से कम 4 लोगों की वज्रपात से मौत हो गयी. एक बच्चे की हालत गंभीर है. घटना राजमहल के राधानगर थाना क्षेत्र के पश्चिमी उधवा के बाबुटोला मोड़ के समीप आम बगान में रविवार के दोपहर में हुई. आसमानी बिजली गिरने से 4 बच्चों की मौत मौके पर ही हो गयी.

जानकारी के अनुसार, रविवार को दोपहर में अचानक बारिश शुरू हो गयी. आंधी भी चलने लगी. आसपास के इलाके के बच्चे आम चुनने के लिए बागान पहुंच गये. तेज बारिश से बचने के लिए ये लोग एक आम के पेड़ के नीचे खड़े हो गये. इसी दौरान गर्जन के साथ ठनका उस आम के पेड़ के पास गिरा. घटनास्थल पर ही 4 बच्चों की मौत हो गयी.

घटना की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गयी. सैकड़ों लोग पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और उन्हें ढाढ़स बंधाया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

घटना की सूचना मिलते ही राधा नगर की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें, तो घायल को इलाज के लिए राधा नगर पुलिस ने अनुमंडल अस्पताल राजमहल पहुंचाया. मौके पर मौजूद थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि आसमानी बिजली गिरने से 4 बच्चों की मौत हो चुकी है. एक घायल है. इसकी जानकारी प्रखंड प्रशासन को भी दी गयी है.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story