4 लाख शिक्षकों को दुर्गापूजा-दीपावली में मिल सकता है बड़ा तोहफा, राज्यकर्मी का दर्जा देने की सरकार तैयारी में, कैबिनेट के लिए ड्राफ्ट हो रहा तैयार

पटना। बिहार दुर्गापूजा या दीपावली में नियोजित शिक्षकों को बड़ा तोहफा दे सकती है। खबर है कि कैबिनेट की बैठक में राज्य सरकार प्रदेश के 4 लाख से ज्यादा नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देगी। शिक्षा विभाग की तरफ से इसे लेकर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। अगर ऐसा होता है तो बीपीएससी से नियुक्ति शिक्षकों और नियोजित शिक्षकों का वेतन लगभग सामान हो जायेगा।

हालांकि इसमें भी कई पेंच हो सकते हैं। लिहाजा प्रस्ताव में कुछ शर्तों को जोडा जा सकता है। नियोजित शिक्षक बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा पाना चाहते हैं, जबकि पूर्व में उनके पास परीक्ष पास कर नियोजित होने का विकल्प था, ऐसे में सरकार नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए क्या रास्ता अपनाती है, इस पर सभी की नजर होगी।

जानकारी के मुताबिक लोक सेवा आयोग से नियुक्त होने वाले शिक्षकों को प्रतिमाह 35,064 रुपये से लेकर 51,130 रुपये एकमुश्त वेतनमान तय किया गया है। हालांकि अभी परिणाम जारी नहीं किया गया है। वेतन के आलावे इसके अलावा सरकार पेंशन मद में भी योगदान करेगी। यह राशि अलग होगी। प्राथमिक शिक्षकों को पेंशन सहयोग मद में 3500 रुपये, मध्य स्कूल के शिक्षकों को 3920 रुपये, माध्यमिक शिक्षकों की पेंशन में 4340 रुपये और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की पेंशन में सरकार 4480 रुपये देगी।

विभागीय सूत्रों के मुताबिक प्रस्ताव पर प्रारंभिक चर्चा हो चुकी है। राज्यकर्मी का दर्जा देने का ड्राफ्ट तैयार हो गया है। स्वीकृति मिलने के बाद उसे कैबिनेट में रखा जायेगा। वैसे खबर है कि दुर्गापूजा या दीपावली तक इस संबंध में राज्य सरकार फैसला ले लेगी।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story