4 लोगों की मौत: चुटूपालु घाटी में भीषण सड़क हादसे में दो बच्चे समेत चार लोगों की मौके पर मौत

रामगढ़. झारखंड के रामगढ़ जिले की चुटूपालू घाटी में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है. इसमें चार लोगों की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि कंटेनर ने स्कूटी सवार को कुचल दिया. इससे उनकी मौत हो गयी. रामगढ़-रांची फोरलेन की चुट्टूपालू घाटी में कंटेनर ने स्कूटी सवार दो बच्चे, एक महिला व एक व्यक्ति को कुचल दिया. इससे घटना स्थल पर ही चारों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना शनिवार शाम की है।