3 बैंक अधिकारी समेत 4 लोगों की मौत, तेज रफ्तार कार 200 फीट गहरी खाई में गिरी, चार की हालत गंभीर, चार की हालत गंभीर

अमरावती। एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन बैंक अधिकारियों समेत चाल लोगों की मौत हो गयी। हादसा उस वक्त हुआ, जब एक कार गहरी खाई में गिर गयी। हादसे में तीन बैंक अफसर समेत चार लोगों की मौत हो गयी, वहीं चार लोग घायल होगये। महाराष्ट्र के अमरावती-चिखलरा रोड पर अनियंत्रित कार 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक कई घंटों की मशक्कत के बाद मृतकों के शवों को खाई से निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने बताया कि सभी युवक तेलंगाना ग्रामीण बैंक के कर्मचारी हैं और तेलंगाना के आदिलाबाद इलाके के द्वारका नगर के रहने वाले हैं। कार को 28 साल का शेख सलमान शेख चला रहा था।

इस हादसे में सलमान शेख के अलावा 30 साल के शिव कृष्ण अदंकी, 29 साल के वैभव लक्ष्मण गुल्ली, 27 साल के वनपरथी कोटेश्वर राव की मृत्यु हो गई है. घायलों में 30 साल का जी शामलिंगा रेड्डी, 29 साल की सुमन कटिका, 30 साल के योगेश यादव और 27 साल का हरीश मुथिनेनी के नाम शामिल हैं।

इधर चारों शवों को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। यह हादसा रविवार कोअमरावती-चिखलदरा रोड पर मड़की गांव के पास हुआ। आदिलाबाद तेलंगाना के रहने वाले आठ युवक अर्टिगा गाड़ी ( AP 28 DW 2119) में सवार होकर अमरावती के चिखलदरा जा रहे थे। रास्ता घुमावदार था और घना कोहरा छाया हुआ था।

कार जब मड़की गांव के पास पहुंची तो कार असंतुलित हो गई. सड़क छोड़ कार 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की जानकारी चिखलदरा पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने देखा कि खाई में गिरी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी, उसमें सवार युवकों के शव कार के बाहर पड़े हुए थे।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story