पारा शिक्षक समेत 4 लकड़ी तस्कर हथियार के साथ गिरफ्तार
लातेहार : पलामू टाइगर रिजर्व प्रोजेक्ट (पीटीआर) क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर दस लाख रुपये की इमारती लकड़ी और चार देसी भरठुआ बंदुक के साथ चार लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं वन अधिनियम के तहत गिरफ्तार आरोपियों पर मामला दर्ज कर आज बुधवार को सभी को जेल भेज दिया गया. वन विभाग की यह कार्रवाई पीटीआर के गारू पश्चिमी वन क्षेत्र स्थित सुरकुमी गांव के आसपास के क्षेत्रों में की गयी है. गिरफ्तार आरोपियों में सुरकुमी गांव के किसुन बृजिया, बालेश्वर लोहरा, गारू के गौतम कुमार और सुरकुमी विद्यालय में पारा शिक्षक रमेश कुमार गुप्ता शामिल हैं.
सूचना पर कार्रवाई कर छापेमारी दल का किया गया गठन
पश्चिमी वन क्षेत्र के रेंजर तरुण कुमार सिंह ने बताया कि पीटीआर के सुरकुमी गांव के जंगलों से सागवान पेड़ों की कटाई व चिराई कर पटरों की अवैध रूप से बिक्री की सूचना मिल रही थी. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक छापामारी दल का गठन कर किया और सुरकुमी गांव में छापामारी की. इस दौरान टीम ने 10 लाख रुपये की लकड़ी और चार देसी भरठुआ बंदुक के साथ चार लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों पर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर बुधवार को जेल भेज दिया गया है. मौके पर वनपाल प्रेमजीत तिवारी, अमृत कुमार, वनरक्षी अरुण कुमार, विशाल कुमार सिंह, पंकज पाठक व कुमार समेत कई वन कर्मी उपस्थित रहे.
इस संबंध में रेंजर ने बताया कि लंबे समय से गारू निवासी रमेश कुमार गुप्ता और गौतम कुमार ने जंगल से सागवान, शिशम, बिया की कीमती लकड़ी कटवा कर एवं पटरा चिरान की बिक्री की जा रही थी. साथ ही सुरकुमी गांव के भोले भाले आदिवासी युवक से कम पैसे में कीमत लकड़ी खरीद कर अपने अधिक दामों पर बिक्री किया करते थे.