42 अफसरों का होगा IAS अवार्ड… मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद अब केंद्र के अप्रूवल का इंतजार

रांची: झारखंड प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में 42 अफसरों के प्रोन्नति का रास्ता साफ हो गया है। यूपीएससी बोर्ड की बैठक में सहमति के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस पर अपनी मंजूरी दे दी है। इसके बाद (बुधवार) कार्मिक विभाग के अधिकारी नई दिल्ली गये हैं और वहां केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय को अधिकारियों के प्रमोशन दिए जाने संबंधी फाइल सौंपेंगे। केंद्र सरकार अपनी मंजूरी के बाद इसे यूपीएससी बोर्ड भेजेगी वहां से फाइल पर सहमति मिलने के बाद डीओपीटी आईएएस में प्रमोशन संबंधी अधिसूचना जारी करेगा।

बता दें कि राज्य सरकार ने आईएएस में प्रमोशन के लिए 100 झारखंड प्रशासनिक सेवा के वरीय अधिकारियों की सूची तैयार करके यूपीएससी को भेजी थी। नई दिल्ली में यूपीएससी बोर्ड में बीते दिनों बैठक हुई थी जिसमें 42 रिक्त पदों पर प्रमोशन के लिए सहमति बनी। ये रिक्तियां लगातार दो वित्तीय वर्ष की थी। जल्द ही सारी प्रक्रिया पूरी करके झाप्रसे अधिकारियों को आईएएस में प्रोन्नति दी जायेगी। इसके साथ ही झारखंड में 42 नये आईएएस की संख्या बढ़ जायेगी।

इन अधिकारियों की प्रमोशन पर बनी है सहमति, अंतिम सूची केंद्र करेगा जारी

नेसार अहमद, रामकरण राम, रविरंजन मिश्रा, आलोक त्रिवेदी, संजय सिन्हा, मनोज जायसवाल, नागेंद्र कुमार सिन्हा, अनिल कुमार सिंह, हरि कुमार केसरी, जगबंधु महथा, विंदेश्वरी ततमा, इंदू रानी, अरुण वाल्टर सांगा, वीर प्रकाश प्रसाद, दशरथ चंद दास, सुमन कैथरीन किस्पोट्टा, बाल किशुन मुंडा, नेलशन ए बागे, अंजनी कुमार मिश्र, संजय बिहारी अंबष्ट, अंजनी कुमार दूबे, अमित प्रकाश, संजय कुमार, शेखर जमुआर, गोपालजी तिवारी, अरविंद कुमार, राजू रंजन राय, पवन कुमार, जय किशोर प्रसाद, कुमुद सहाय, शशिभूषण मेहरा, प्रदीप तिग्गा, फिलियुनुस बारला, पूनम प्रभा तिर्की, मनोहर मरांडी, एके सत्यजीत, नागेंद्र कुमार, अजय कुमार सिंह और अभय नंदन अंबष्ट।

Related Articles