दुल्हा-दुल्हन समेत 5 की मौत: शादी के बाद मंदिर दर्शन कर लौट रहा था नवविवाहित जोड़ा, ट्रक से टकरायी तेज रफ्तार कार, मौके पर 5 की मौत

नल्लागटला (आंध्र प्रदेश)। भीषण सड़क हादसे में दुल्हा-दुल्हन समेत पांच लोगों की मौत हो गयी। घटना उस वक्त हुई, जब शादी के बाद नव विवाहित जोड़ा परिवार के साथ मंदिर दर्शन कर लौट रहा था। घटना आंध्र प्रदेश के नांदयाला जिले में घटी। एक तेज रफ्तार कार की सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराने से हादसा हुआ। घटना में नवविवाहित दंपति सहित एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नांदयाला जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के. रघुवीर रेड्डी ने बताया कि परिवार तिरुपति में एक मंदिर से दर्शन कर लौट रहा था तभी बुधवार तड़के सवा पांच बजे नल्लागटला गांव में दुर्घटना का शिकार हो गया।

रेड्डी ने बताया, ”एक ट्रक चालक ने किसी काम से अपने वाहन को सड़क किनारे खड़ा किया था और जैसे ही वह ट्रक से उतरा तभी पीछे से एक तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।” दंपति की 29 फरवरी को शादी हुई थी और परिवार सिकंदराबाद के अलवाल इलाके का रहना वाला था।

दुर्घटना के बाद पुलिस ने मृतकों में से एक के मोबाइल फोन से उनके रिश्तेदारों को सूचित किया और शवों को स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया।अधिकारी ने बताया कि पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है और अन्य कानूनी प्रक्रियाएं जारी हैं। इस मामले में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है।

धनबाद : 9 वीं के छात्र का स्कूल में पढ़ाई के दौरान संदिग्ध मौत

Related Articles

close