OH WAO! Instagram में आए 5 नए फीचर्स, Message करने का बदल जाएगा तरीका…जानें कैसे…

OH WAO! Instagram में आए 5 नए फीचर्स, Message करने का बदल जाएगा तरीका…जानें कैसे…



Instagram New Features: इंस्टाग्राम ने बुधवार को अपने डायरेक्ट मैसेज यानी DM में कई नए फीचर्स की घोषणा की है। इन अपडेट्स में रियल-टाइम मैसेज ट्रांसलेशन, मैसेज शेड्यूलिंग, म्यूजिक शेयरिंग, पिन मैसेज और ग्रुप चैट QR कोड जैसे फीचर्स शामिल हैं।कंपनी का कहना है कि इन फीचर्स से इंस्टेंट मैसेजिंग एक्सपीरियंस पहले से ज्यादा मजेदार और बेहतर हो जाएगा। चलिए इन नए फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं…

Instagram

Instagram: मैसेज में शेड्यूलिंग ऑप्शन

नए अपडेट के साथ कंपनी ने इंस्टाग्राम पर एक खास मैसेज शेड्यूल करने वाला फीचर पेश किया है। iPhone के iOS 18 अपडेट में जो शेड्यूलिंग ऑप्शन पेश किया गया था, वैसा ही अब मेटा भी अपने ऐप के लिए ये फीचर लाया है। यूजर्स किसी भी मैसेज को डेट और टाइम के साथ शेड्यूल कर सकते हैं।

Instagram:मैसेज ट्रांसलेशन फीचर

इंस्टाग्राम अब यूजर्स को DM में मिलने वाले मैसेज को सीधे अपनी पसंदीदा लैंग्वेज में ट्रांसलेट करने की सुविधा दे रहा है। यह फीचर 99 लैंग्वेज को सपोर्ट करता है और बातचीत को और ज्यादा आसान बनाने के लिए मेटा के AI टेक्नोलॉजी का यूज करता है।

Instagram:पिन मैसेज का ऑप्शन

पहले इंस्टाग्राम पर सिर्फ तीन चैट थ्रेड तक पिन करने का फीचर मिलता था, लेकिन अब यूजर्स खास मैसेज को भी पिन कर सकते हैं। अगर कोई मैसेज खास है और उसे बार-बार देखने की जरूरत है, तो उसे आप लंबे टाइम तक ‘पिन’ कर सकते हैं।

Instagram

Instagram:म्यूजिक शेयरिंग

मेटा ने अब DM में बातचीत करते हुए ही बिना ऐप लीव किये म्यूजिक शेयर करना भी आसान बना दिया है। यूजर्स किसी भी गाने का 30 सेकंड का प्रीव्यू सीधे 1 टू 1 चैट और ग्रुप चैट में सेंड कर सकते हैं। इसके लिए ‘स्टिकर ट्रे’ ओपन करें और फिर ‘म्यूजिक’ ऑप्शन सेलेक्ट करें और फिर पसंदीदा गाना सेंड करें।

Instagram:ग्रुप चैट जॉइन

इंस्टाग्राम अब ग्रुप चैट जॉइन करने का एक नई तरीका लेकर आया है। QR कोड जेनरेट करके शेयर करने पर कोई भी शख्स इसे स्कैन करके सीधे किसी ग्रुप में जुड़ सकता है। अब हर मेंबर को अलग-अलग मैन्युअली ऐड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Instagram

BREAKING: CM बनने जा रहीं Rekha Gupta ने किया ऐलान…दिल्ली की महिलाओं के खाते में इस तारीख से आने लगेंगे 2500 रुपये…

Related Articles