ASI समेत 5 पुलिसकर्मी गिरफ्तार : SSP का बड़ा एक्शन...हो सकता है बड़ा खुलासा...पढ़िये क्या है पूरा मामला

पटना। जेल में VIP कैदियों की खिदमत के मामले में पटना पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। एसएसपी ने मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए अधिकारी समेत 5 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पिछले दिनों पटना के बेऊर जेल में छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में कैदियों के साथ से मोबाइल मिले थे। पटना के एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात पदाधिकारियों को इसकी पूरी तरीके से जानकारी थी जो कि गैर कानूनी है और इसे देखते हुए एक पुलिस पदाधिकारी समेत पांच जवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बेऊर में सघन छापेमारी के दौरान मोबाइल सहित कई अन्य सामान मिले थे। पटना पुलिस की लापरवाही को लेकर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस पदाधिकारी समेत पांच जवानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पटना के एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात पदाधिकारियों को इसकी पूरी तरीके से जानकारी थी जो कि गैर कानूनी है।

पटना सिटी कोर्ट में पेशी के बाद वापस बेऊर जेल लौटे बंदियों के पास से मोबाइल, गांजा व अन्य आपत्तिजनक सामान की बरामदगी मामले में एक एएसआई सहित पांच पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी नवीन पुलिस केंद्र पटना में पदस्थापित थे। उन्हें बंदियों को एस्कॉर्ट कर कोर्ट ले जाने फिर वापस बेऊर जेल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी मिली थी।

आपको बता दें कि पटना सिविल कोर्ट से पेशी के बाद लौटे एक निजी कैदी वैन के भीतर से 19 मोबाइल, दो किलोग्राम गांजा, स्मैक, गुटका, सिगरेट के पैकेट व अन्य आपत्तिजनक सामान मिला था। एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लों के निर्देश पर फुलवारीशरीफ एएसपी मनीष कुमार सिन्हा व बेऊर थानेदार अतुलेश सिंह ने शुक्रवार की शाम जेल गेट के समीप छापेमारी की। उसी वक्त कैदियों को पेशी से वापस लेकर वैन वहां पहुंचा था। कैदी वैन की तलाशी ली। एक-एक कर सभी बंदियों के पास से मोबाइल मिले।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story