SI सहित 5 पुलिसकर्मी निलंबित, CCTV ने खोला सड़क हादसे का राज
5 policemen including SI suspended, CCTV reveals the secret of road accident
पटना : राजधानी पटना में सड़क दुर्घटना से दो युवकों की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है. दानापुर में पिछले 31 दिसंबर की रात खगौल रोड में सड़क दुर्घटना में बाइक सववार दो युवक की मौत हो गई थी. सीसीटीवी फुटेज में सारी घटना कैद हो गई. जिसमें शाहपुर थाने की गश्ती वाहन ने बाइक सवार दोनों युवक को टक्कर मार दी थी. बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे, जिन्हें बीच सड़क पर दम तोड़ने के लिए छोड़कर पुलिसकर्मी फरार हो गए थे.
जानकारी के अनुसार दानापुर में पिछले 31 दिसंबर की रात खगौल रोड में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई थी. सीसीटीवी फुटेज में सारी घटना कैद हो गई थी. इसमें शाहपुर थाने की गश्ती वाहन ने बाइक सवार लखनी बिगहा निवासी अमित कुमार व खगौल नेउरा कॉलोनी निवासी शिवम मंडल को टक्कर मार दी थी. बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे, जिन्हें बीच सड़क पर दम तोड़ने के लिए छोड़कर पुलिसकर्मी फरार हो गए थे. इस हादसे में इलाज के अभाव में दोनों युवकों की मौत हो गयी थी.
पुलिस युवकों को इलाज के लिये ले जाने के बजाय मौके पर छोड़कर भाग गयी थी. जिसके कारण दोनों युवक की मौत हो गई. मृतक के अमित और उसके दोस्त शिवम मंडल के परिजनों ने काफी प्रयास के बाद सीसीटीवी फुटेज खोजकर निकाला तो पुलिस गश्ती गाड़ी से धक्का लगने की सच्चाई सामने आ गई. जिसके बाद परिजनों ने एसएसपी से न्याय का गुहार लगाई.
पांच पुलिसकर्मी निलंबित
एसएसपी ने गश्ती गाड़ी पर सवार एसआई वरूण कुमार सिंह, चालक और तीन सिपाही को सस्पेंड किया है. साथ ही एसआई वरूण कुमार सिंह समेत चार पुलिस के विरूद्ध शाहपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है.